फ्रांस की इस शानदार कार के बारे में जानकर रह जाएंगे दंग

एसयूवी

बाजार में जल्द आएगी नई एसयूवी

फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन की कार भारतीय बाजार में दिखने लगेगी। कंपनी ने ऑल-न्यू 2022 सिटरोइऑन सीएक्स क्रॉसओवर एसयूवी की लॉचिंग कर दी है। इस कार की खासियत यह है कि यह बेहद कम दामों में उपलब्ध हो सकेगी। भारत में इसकी शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत मात्र 5.70 लाख रुपए होगी। यह दो ट्रिम लेवल, 10 एक्सटीरियर पेंट स्कीम और 56 कस्टमाइजेशेन ऑप्शनंस के साथ तीन पैक में पेश किया गया है। दरअसल, नई सिटरोइऑन सीएक्स एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है। हालांकि, कंपनी आधिकारिक तौर पर नई सीएक्स की मार्केटिंग ट्विस्ट के साथ हैचबैक के रूप में कर रही है।

बुकिंग और डिलीवरी

सिटरोइऑन सीएक्स की एक्स-शोरूम कीमत 5.70 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 8.05 लाख रुपये तक जाती है। इसका निर्माण तमिलनाडु में सिटरोइऑन की तिरुवल्लूर मैन्युफेक्चरिंग प्लांट में किया जा रहा है। कंपनी इस कार के लिए बुकिंग पहले से ही शुरू कर थी, जबकि डिलीवरी आज यानी बुधवार से शुरू होगी। इसे 19 शहरों में २० ला मैसोन सिटरोइऑन शोरूम के जरिए बेचा जाएगा। जबकि कोई भी इसे फैक्ट्री से सीधे 90 से अधिक शहरों में डोरस्टेप डिलीवरी के लिए ऑनलाइन ऑर्डर कर सकता है।

इंजन पावर और ट्रांसमिशन

इंडिया-स्पेक नई सीएक्स को दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है-एक 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल और एक 1.2-लीटर टर्बोचाज्र्ड पेट्रोल। पहले वाला वैरिएंट 81 बीएचपी का पावर और 115 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि बाद वाला 109 बीपीएच का पावर और 190 हृद्व का टार्क जेनरेट करता है। नई सिटरोइऑन सीएक्स को दो गियरबॉक्स विकल्पों के साथ पेश किया गया है – एक 5-स्पीड मैनुअल के साथ नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल और एक 6-स्पीड मैनुअल एक टर्बोचाज्र्ड पेट्रोल इंजन के साथ। इस कार में बाद के चरण में एक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, शायद एक 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन मिल सकता है।

माइलेज


माइलेज की बात करें तो, सिटरोइऑन सीएक्स के 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन में 19.8 किमी प्रति लीटर माइलेज का दावा किया गया है। जबकि इसकी टर्बो पेट्रोल इंजन में 19.4 किमी प्रति लीटर की माइलेज मिलेगी। रेनुएल्ट किगर के 20.5 किमी प्रति लीटर माइलेज और निसान मैग्नेटिक के 20 किमी प्रति लीटर माइलेज के बाद सिटरोइऑन सीएक्स भारत में तीसरी सबसे अधिक माइलेज देने वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है।

यह भी पढ़ें : श्रीलंका की कमान अब रानिल विक्रमसिंघे के हाथ