युवक की पीट-पीटकर हत्या, शव को मंदिर के चबूतरे पर फेंका

शहर में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद हत्यारों ने शव को मंदिर के चबूतरे में फेंक दिया। वारदात 27 दिसंबर की रात की जयपुर-आगरा हाइवे पर बस्सी इलाके में हुई। मृतक की शिनाख्त बिहार के रहने वाले रामावतार उर्फ भगवान के तौर पर हुई है। फिलहाल, मृतक के परिजनों से संपर्क नहीं हो पाया है। ऐसे में बस्सी थाने के हेडकांस्टेबल हजारीलाल की तरफ से ही हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। परिजनों के आने के बाद से शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

पुलिस के मुताबिक, 27 दिसंबर की रात बस्सी में श्मशान घाट के पास नानगराम जी भौमियां जी मंदिर के पास चबूतरे पर जख्मी हालत में एक युवक पड़ा हुआ है। पुलिस टीम वहां पहुंची तो युवक की मौत हो चुकी थी। उसके दोनों पैरों पर चोट के गहरे निशान थे। खून भी काफी निकला हुआ था, जो कि सूख गया था।

घटनास्थल के आसपास पेड़ के नीचे व सीमेंट की बैंचों पर काफी खून बिखरा हुआ था। वहीं, मृतक के जूते इधर-उधर थे तथा एक मोटा डंडा खून से सना हुआ जमीन पर पड़ा था। पुलिस का मानना है कि अज्ञात लोगों ने रामावतार के साथ नशे में डंडे से जमकर मारपीट की। इसके बाद उसे घसीटते हुए भौमियां जी मंदिर के चबूतरे पर लाकर पटक दिया। गहरी चोट लगने से उसकी मौत हो गई।

आसपास के लोगों से बातचीत में सामने आया कि मृतक बस्सी रीको एरिया में फैक्ट्रियों में मजदूरी करता था। लोगों ने यह भी बताया कि रामावतार को शाम को दो तीन लोगों के साथ देखा गया था। तब वह शराब के नशे में था। आशंका है कि शराब पीने के दौरान ही उसका साथियों के साथ विवाद हुआ, जिसके बाद उन लोगों ने उसकी हत्या कर दी। बस्सी थानाप्रभारी सोहनलाल को मामले की जांच सौंपी गई है।