सर्दियों में बना रहेगा आपके चेहरे का निखार, बेसन से बने ये फेस पैक लगाएं और रहें बिंदास

सर्दियों मे चेहरे पर निखार कैसे पाएं

सर्दियों के मौसम में सेहते के साथ स्किन का ख्याल रखना भी जरूरी है। ठंड के दिनों में स्किन बेजान और रूखी हो जाती है। दरअसल इन दिनों में स्किन अपना नेचुरल ऑयल खो देती है, इसलिए स्किन की ज्यादा देखभाल करने की जरूरत होती है। आज हम आपको बेसन के कुछ फेस पैक के बारे में बताएंगे जिन्हें चेहरे पर लगाने से आपकी स्किन चमकदार होगी। बेसन के इस्तेमाल से आप दमकती त्वचा पा सकते हैं साथ ही स्किन के दाग धब्बे भी दूर हो सकते हैं।

बेसन और गुलाब जल

बेसन और गुलाब जल
बेसन और गुलाब जल

सर्दियों में चेहरे को हाइड्रेट रखने और चमकदार बनाने के लिए बेसन में गुलाब जल मिलाएं । इस फेसपैक को लगाने के 15 मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।

बेसन और मुल्तानी मिट्टी

बेसन और मुल्तानी मिट्टी
बेसन और मुल्तानी मिट्टी

बेसन को मुल्तानी मिट्टी के साथ लगाएं। इससे स्किन के दाग-धब्बे और कील मुहांसे दूर होगे। इसके लिए बेसन में एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाएं और पानी डालें। इसे अच्छी तरह फेंटे। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। करीब 20 मिनट बाद पानी से धो लें।

बेसन और दही

बेसन और दही से बना फेस पैक स्किन पर चमक लेकर आता है, यह स्किन को हाइड्रेट रखता है और स्किन साफ भी नजर आती है। इस को पेस्ट बनाने के लिए बेसन औऱ दही की बराबर मात्रा में लें और पेस्ट को कम से कम 15 मिनट चेहरे पर लगाकर रखें फिर धो लें।

बेसन और संतरे का जूस

बेसन और संतरे का जूस भी चेहरा निखारने में फायदेमंद है। संतरे में मौजूद विटामिन-सी स्किन के लिए आवश्यक है। एक बाउल में एक चम्मच बेसन लें, इसमें संतरे का जूस मिक्स करें। इसे 15-20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं, बाद में पानी से धो लें।

यह भी पढ़ें : अमित शाह जल्द लगाएंगे भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल पर मुहर