मुख्यमंत्री आवास को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार

जमवारामगढ़ का रहने वाला है आरोपी, पुलिस कंट्रोल रूम में किया था कॉल

जयपुर। शहर में शुक्रवार सुबह सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सरकारी आवास को बम से उड़ाने की धमकी भरे कॉल ने जयपुर पुलिस कमिश्नरेट और सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों में हड़कंप मचा कर दिया। गुप्तचर एजेंसियां भी अलर्ट हो गई।
मोबाइल नंबरों के आधार पर तलाश शुरू कर दी गई और कुछ घंटों बाद ही जयपुर ग्रामीण जिले के जमवारामगढ़ थाना इलाके में एक गांव से फोन करने वाले युवक को धर दबोचा। पूछताछ के बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया।

पुलिस के मुताबिक पकड़ा गए युवक का नाम लोकेश मीना (26) है। वह पापड़ गांव, तहसील जमवारामगढ़ का रहने वाला है। उसे गांव में उसके घर से पकड़ा गया। प्रारंभिक प?ताल में सामने आया कि आरोपी लोकेश प्रतियोगी परीक्षा की तैयार कर रहा है। शुक्रवार को उसने गांव में ही अपने मोबाइल फोन से पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर कुछ ऐसा कहा कि सीएम हाउस को बम धमाका कर दिया जाएगा। यह कहकर लोकेश ने फोन काट दिया।

कंट्रोल रूम प्रभारी ने धमकी भरे फोन की सूचना जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों को दी। सीएम रेजीडेंस के सुरक्षा अधिकारियों को भी जानकारी देकर अलर्ट किया गया। वहां भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। इस बीच पुलिस मोबाइल नंबरों के आधार पर इनपुट जुटाने में लग गई और फिर कुछ घंटों बाद ही लोकेश को उसके गांव से पकड़कर जयपुर ले आई। यहां उसके परिजन भी आ गए। उन्होंने बताया कि लोकेश डिप्रेशन की बीमारी से पीडि़त है। उसका पिछले लंबे दिनों से एक डॉक्टर से मानसिक अस्वस्थता का उपचार चल रहा है।