
अलवर। बहरोड़ कस्बे में युवाओं ने देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद रामप्रसाद बिस्मिल,अशफ़ाक उल्ला खां और ठाकुर रोशन सिंह के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया।
इस मौके पर पर्यावरण प्रेमी कुलदीप चौधरी ने कहा की 26 सितंबर 1925 के दिन हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के करीब 40 क्रांतिकारियों को गिरफ्तार कर लिया था उनके खिलाफ राजद्रोह करने सशस्त्र युद्ध छेडऩे सरकारी खजाना लूटने और मुसाफिरों की हत्या करने का मुकदमा चलाया था जिसमें इन तीनों को फांसी की सजा सुनाई गई थी!
अशफाक उल्ला खान को गोरखपुर में राम प्रसाद बिस्मिल को फैजाबाद में और ठाकुर रोशन सिंह को इलाहाबाद जेल में फांसी दी गई थी!आज इन महापुरुषों का बलिदान दिवस हम भूल नहीं सकते!