ज़किया इनाम का निधन, टोंक से तीन बार चुनीं जा चुकी हैं विधायक

जयपुर। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता भी अपनी जद में ले रहा है। टोंक से विधायक रह चुकी और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ज़किया इनाम का बीती देर रात जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण निधन हो गया है।

उन्होंने जयपुर के आरयूएचएस में अंतिम सांस ली। जाकिया 71 साल की थी। आपको बता दें कि टोंक जिले से जकिया तीन बार विधायक चुनी जा चुकी थीं। वे पहली ऐसी महिला विधायक रहीं हैं, जो टोंक से तीन बार चुनीं जा चुकी हो।

कांग्रेस से उम्मीदवार के पद पर खड़ी होने वाली जाकिया राजस्थान में चिकित्सा मंत्री और महिला एवं बाल विकास मंत्री के पद को संभाल चुकी हैं। साथ ही राजस्थान में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता के तौर पर जानी जाती थी।