राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का जिला स्तरीय हुआ आगाज

जिला व खण्ड स्तर से बच्चों व किशोरों को कृमि नाषक गोली खिलाकर की कार्यक्रम की शुरूआत

जोधपुर। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान का जिलास्तरीय शुभारंभ जिला मुख्यालय पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूरसागर से संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं जोधपुर जोन डॉ. जोगेश्वर प्रसाद, वार्ड पार्षद विशाल सांखला व अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. रामनिवास सेंवर ने बच्चों को कृमि नाशक एल्बेंडाजॉल की टेबलेट खिलाकर किया।

इसी क्रम में जिले के समस्त खण्ड स्तर पर छ दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। डॉ. सेंवर ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान 25 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 30 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें आगंनबाड़ी केन्द्रों, सब सेंटरों, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर 1 से 19 वर्ष के सभी बच्चों व किशोर-किशोरियों को कृमिनाशक एल्बेंडाजोल गोली निशुल्क खिलाई जायेगी।

उन्होंने कहा कि कृमि संक्रमण बच्चों के शारीरिक विकास, हीमोग्लोबिन स्तर पोषण स्तर और बौद्धिक विकास पर हानिकारक प्रभाव डालता है। कृमि बच्चों के पेट में पडने वाले कीडे होते हैं, जो बच्चों के विकास पर हर प्रकार से प्रभावित करते हैं और कृमि के फैलाव को निष्चित समयांतराल पर कृमि मुक्त (डिवर्मिेंग) कर रोका जा सकता है जिसके लिए सभी अभिभावक कृमि नाषक दवा एल्बेंडाजॉल की गोली अपने बच्चों को अवष्य खिलवायें।

जिला स्तरीय शुभारंभ दौरान डिप्टी सीएमएचओ जॉइंट कार्यालय डॉ. प्रतापसिंह, यूपीएचसी प्रभारी डॉ. अमरीन खान, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक अनिल शर्मा सहित कार्मिक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-सांसद दीया कुमारी ने जयपुर में ‘लॉन्जीविटी क्लब’ का उद्घाटन किया