
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोना महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में एक अपील ने पूरे देश एकता के सूत्र में बांधने का काम किया है।
देश के कोने में पीएम मोदी की अपील के बाद हर में लाइट बंद कर 9 मिनट तक दिये से रोशनी की गई।
देश का नागरिक, नेता, अभिनेता हो या खिलाड़ी सभी ने इस मुहिम में पीएम मोदी का साथ दिया। ऐसे में खेल जगत से जुड़े खिलाडिय़ों ने भी अपने घर की लाइट स्विच ऑफ करके दियों से अपने धरों का जगमगाया। आइये देखते हैं ऐसे ही देश के कुछ चुनिंदा खिलाडिय़ों की तस्वीरें।