राजस्थान में तीन चरणों में होगा पंचायती चुनाव, चुनाव आचार संहिता लागू

जयपुर। प्रदेश में पंचायतीराज चुनाव की तारीखों की आज घोषणा कर दी गई है। पंचायतीराज चुनाव तीन चरणों में होंगे। चुनाव आचार संहिता आज से लागू हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि पहले चरण के लिए लोकसूचना 7 जनवरी को जारी होगी।

 

आठ जनवरी को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। मतदान 17 जनवरी को होगा। दूसरे चरण की अधिसूचना 11 जनवरी को जारी होगी, 20 जनवरी को नामांकन दाखिल करेंगे और मतदान 22 जनवरी को होगा। तीसरे चरण के लिए अधिसूचना 18 जनवरी को जारी होगी और इसके लिए मतदान 29 जनवरी को होगा।

 

इस बार पंचायतीराज चुनाव से शैक्षणिक योग्यता हटा दी गई है। मतदान सुबह आठ से शाम पांच बजे तक होगा। वहीं मतदान संपन्न होने के बाद मतगणना होगी। आपको बता दे कि तीन चरणों में 9171 पंचायतों में सरंपचों को चुनाव होगा। साथ ही 90400 वार्ड पंचों का चुनाव होगा। इसके लिए कुल 34525 मतदान केंद्र बनाए गए है।