नेवटा ग्रामवासियों को कोरोना से बचाव के लिए किया जागरूक

युवाओं को कौशल पाठ्यक्रमों से जुडऩे का आह्वान

जयपुर। राजस्थान आईएलडी कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.ललित के पंवार ने शुक्रवार को जयपुर में निकटवर्ती ग्राम नेवटा में ग्रामीणों को कोरोना महामारी से बचाव के उपायों को अपनाने के लिए जागरूक किया एवं मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण किया। पंवार ने राज्य सरकार द्वारा 21 जून से प्रदेशभर में कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा विशेष जागरूकता अभियान की ग्रामीणों को जानकारी देते हुए कहा कि अब ज्यादा सावधानी एवं सतर्कता की जरूरत है। उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध किया वे सेनेटाइजर, साबुन का उपयोग करें, हमेशा मास्क लगाएं और दो गज की दूरी का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा नेवटा ग्राम को गोद लेकर यहां विकास में भागीदार बनाया जाएगा।
पंवार ने बताया कि कौशल विश्वविद्यालय रोगारोन्मुखी कार्यक्रमों का संचालन करता है। विश्वविद्यालय की ओर से ऐसे पाठ्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है जो युवाओं को रोजगार से जोडऩे में सक्षम हैैं। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा 119 विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। कुल 66 विभिन्न कॉलेज विश्वविद्यालय से सम्बद्ध हैं जिनमे इन पाठ्क्रमों से जुड़़कर युवा रोजगार की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।
नेवटा ग्राम के सरपंच के प्रतिनिधि पवन शर्मा ने पंवार का स्वागत करते हुए उन्हें बताया कि नेवटा एक जाग्रत ग्राम है और यहां पर कोरोना से बचाव के लिए सभी सावधानियों का पालन किया जा रहा है। साथ ही ग्राम के युवा कौशल विकास के पाठ्यक्रमों से जुड़कर इनका लाभ उठाएंगे। इस अवसर पर विकास अधिकारी मुरारीलाल शर्मा, विश्वविद्यालय के निदेशक प्रो.ऐ.के नागावत, कुलसचिव देवेन्द्र शर्मा, वित्तीय सलाहकार उम्मेद सिंह परीक्षा नियंत्रक पी.एम.त्रिपाठी एवं सम्पदा निदेशक वी.के.माथुर उपस्थित थे।