प्रकाश राज भी कंगना रनौत विवाद में कूदे, यूं दिया जवाब


कंगना रनौत विवाद में अब एक्टर प्रकाश राज भी कूद पड़े हैं। कंगना का मजाक उड़ाते हुए प्रकाश राज ने एक मीम शेयर किया। इस मीम में शाहरुख खा, दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन समेत कई सेलेब्स नजर आ रहे हैं। दरअसल, कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच जुबानी जंग जारी है। ऐसे में कंगना रनौत ने बोला था कि उन्होंने फिल्म मणिकर्णिका में रानी लक्ष्मी बाई का किरदार निभाकर मराठाओं का सिर गर्व से ऊंचा किया है। इसी पर एक मीम वायरल हो रहा है।

प्रकाश राज ने शाहरुख, दीपिका, ऋतिक समेत उन बॉलीवुड सेलेब्स के फोटो और नाम शेयर किए

प्रकाश राज ने शाहरुख, दीपिका, ऋतिक समेत उन बॉलीवुड सेलेब्स के फोटो और नाम शेयर किए जिन्होंने ऐतिहासिक फिल्म में किरदार निभाए हैं। मीम शेयर करते हुए प्रकाश राज लिखते हैं, ‘अगर एक फिल्म करके कंगना रनौत खुद को यह समझ सकती हैं कि वह रानी लक्ष्मी बाई हैं तो दीपिका पद्मावत, ऋतिक अकबर, शाहरुख खान अशोका, अजय भगत सिंह, आमिर खान मंगल पांडे और विवेक मोदी जी हैं।’