प्रदेश में 3 मई के बाद भी कर्फ्यू जारी रहेगा, पाबंदियां अब और सख्त होंगी

प्रदेश में 3 मई के बाद भी लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू रखने पर अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी मुहर लगा दी है। 3 मई के बाद भी कर्फ्यू जारी रहेगा और इस बार पाबंदियों को और बढ़ाया जाएगा।

नियमित कोविड समीक्षा बैठक में गहलोत ने गृह विभाग के अफसरों को मौजूदा कफ्र्यू गाइडलाइन को और ज्यादा सख्त बनाने और इसे आगे भी लागू रखने के आदेश दिए।

मुख्यमंत्री ने गृह विभाग के अफसरों से कहा- जरूरतमंद तबके की आजीविका का ध्यान रखते हुए ऐसी गाइडलाइन तैयार करें, जिससे लोगों का अनावश्यक आवागमन नहीं हो और संक्रमण की रफ्तार पर अंकुश लगाने में कामयाबी मिले। अन्यथा स्थितियां और विकट हो सकती हैं।

गहलोत ने कहा- चिकित्सा मंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी तमाम स्थितियों को ध्यान में रखकर गाइडलाइन तैयार करें।

हमारा प्रयास यह होना चाहिए कि संक्रमण की गति हर हाल में धीमी हो, चाहे इसके लिए और सख्त कदम उठाने पड़ें। उल्लेखनीय है कि कफ्र्यू की मौजूदा गाइडलाइन 3 मई तक के लिए है, 4 मई से नई गाइडलाइन लागू होगी।

यह भी पढ़ें-प्रदेश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 17,269 नए पॉजिटिव केस, 158 लोगों की मौत