प्रदेश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 17,269 नए पॉजिटिव केस, 158 लोगों की मौत

राजस्थान में गुरुवार को फिर कोरोना ने कोहराम मचाया है। राज्य में पिछले 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 17,269 पॉजिटिव केस मिल हैं, जो एक दिन में मिले संक्रमित केसों में सर्वाधिक है। कोरोना से 158 लोगों की जान चली गई।

वहीं, इस बीमारी से रिकवर हुए मरीजों की संख्या 10,964 है। कोरोना से गुरुवार को सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी संक्रमित हो गए है। कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए सरकार राज्य में लगाए सशर्त लॉकडाउन को 3 मई से बढ़ाकर 15 मई तक कर सकती है।

राज्य में गुरुवार को जिलेवार कोरोना रिपोर्ट देखें तो राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं। यहां 3602 मरीज मिले हैं और 32 लोगों की मौत हो गई। जयपुर में 6 एरिया ऐसे हैं, जहां 100 से ऊपर मरीज मिले हैं।

इसमें झोटवाडा 151, टोंक फाटक 154, जवाहर नगर 129, जगतपुरा 105, जयसिंहपुरा खोर 106 और मालवीय नगर में 114 केस हैं। कोरोना के कारण गुरुवार को जयपुर में गोपीनाथ जी मंदिर के महंत बल्लभलाल देव गोस्वामी का निधन हो गया। इससे जयपुर के RUHS में राजपूत समाज से जुड़े नेता गिरीराज सिंह का भी निधन हो गया था।

यह भी पढ़ें-कमलेश एनकाउंटर : राष्ट्रीय ओबीसी आयोग अब एनकाउंटर की जांच करेगा