ममता दीदी पहले तय करें पिता कौन : घोष, राजनीति में मचा घमासान

mamta banrji

टीएमसी ने बताया महिला का अपमान

कोलकाता। भाजपा नेता दिलीप घोष ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि दीदी पहले तय करें पिता कौन है। इसके बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने इसे महिला का अपमान बताया है।

घोष ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि दीदी (ममता बनर्जी) पहले अपना पिता तय कर लें। जब वे गोवा जाती हैं तो कहती हैं कि वे गोवा की बेटी हैं और जब त्रिपुरा जाती हैं तो खुद को त्रिपुरा की बेटी बताती हैं।

भाजपा नेता ने मर्यादा को तार-तार किया: टीएमसी

घोष के इस बयान के बाद टीएमसी भडक़ गई हैं। पार्टी नेता चंद्रिका भट्टाचार्य नें प्रेस कॉफे्रंस में कहा कि घोष ने महिला का अपमान किया है। हम यहां रुकने वाले नहीं हैं। हम इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे। भाजपा नेता ने मर्यादा को तार-तार किया है। एक तरफ भाजपा महिला शक्ति की बात करती है वहीं भाजपा के ही एक नेता एक महिला मुख्यमंत्री के लिए ऐसी अभद्र टिप्पणी करते हैं। भाजपा ममता बनर्जी को जितनी गाली देगी लोग उताना ही दीदी के साथ एकजुटता दिखाएंगे। श्चिम बंगाल की जनता कभी भी महिला का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी।

चुनाव आयोग से शिकायत

घोष के बयान को लेकर टीएमसी ने चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराई है। पार्टी ने लिखित शिकायत में कहा है कि दिलीप घोष ने महिला का अपमान किया है। उनकी टिप्पणी देश की परम्परा के खिलाफ है। भारत में महिला को देवी माना गया है। ऐसे में भाजपा नेता चुनाव के दौरान इस तरह के बयान देकर चुनाव आचार संहितस का उल्लंधन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:हिमाचल विस उपचुनाव: कांग्रेस के 6 बागियों को भाजपा ने दिया टिकटhttps://dainikjaltedeep.com/himachal-pradesh-by-election-bjp-gives-tickets-to-6-congress-rebels/