
मुंबई। पेरिस ओलंपिक में भारत के नाम अभी तक 3 मेडल आ चुके हैं। तीसरा मेडल जीतने का कारनामा महाराष्ट्र के स्वप्निल कुसाले ने किया। स्वप्निल ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में ब्रॉन्ज मेडल जीता। उनकी इस जीत से पूरे देश में खुशी की लहर है। वहीं स्वप्निल सेंट्रल रेलवे में टीसी के तौर पर काम करते हैं। अब उनकी मेडल जीतने की खुशी में रेलवे ने उनका प्रमोशन करके बड़ा तोहफा दिया है।
भारतीय शूटर स्वप्निल कुसाले ने फाइनल में 451.4 स्कोर किया था। इसकी मदद से वो तीसरे नंबर पर रहे और मेडल जीतने में कामयाब रहे थे। स्वप्निल पहली बार ही ओलंपिक में हिस्सा ले रहे थे और इसमें ही उन्होंने पहला मेडल जीत लिया। उनकी इस सफलता को देखते हुए सेंट्रल रेलवे के जनरल मैनेजर रामकरन यादव ने स्वप्निल को अधिकारी बनाने का ऐलान किया है। अब वह टीसी के पद से प्रमोट होकर ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी यानी OSD बन गए हैं।
इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें 1 करोड़ की इनामी राशि देने का भी ऐलान किया है। इस कड़ी में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी स्वप्निल के परिवार को फोन करके बधाई दी। साथ ही उन्होंने परिवार से वादा किया है कि भविष्य में उनके सपने को पूरा करने के लिए सरकार की तरफ से हर तरह का सपोर्ट दिया जाएगा। साथ ही 1 करोड़ का ऐलान किया गया है।