यातायात पुलिस उपायुक्त का सम्मान किया

जयपुर। लायंस क्लब जयपुर विद्याधर नगर और अखिल भारतीय भृष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति की तरफ से डॉ. अमृता दुहन (आईपीएस) पुलिस उपायुक्त (यातायात) का सम्मान किया गया। समिति के प्रदेशाध्यक्ष एवं क्लब के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ. अमृता दुहन को लायंस क्लब विद्याधर नगर की तरफ से सम्मान का प्रतीक क्लब का दुप्पटा ओढ़ाया गया। वहीं इस मौके पर उनके हाथों कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान के पोस्टर का विमोचन करवाया गया। पवन अग्रवाल ने बताया कि इस जागरूकता अभियान को लगभग 25 लाख लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर डॉ. अमृता दुहन ने क्लब की ओर से किये जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की। साथ ही हमेशा अपना सहयोग देते रहने का वादा किया। इस मौके पर क्लब के पंकज पुलसारिया भी मौजूद रहे।