राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए सडक़ों पर उतरेगी महिलाएं

जोधपुर। जोधपुर के राजपूत सभा भवन में एकत्र हुई 70 से अधिक महिलाओं ने राजस्थानी भाषा की मान्यता को लेकर जन आंदोलन शुरू करने का संकल्प लिया। मायड़ भाषा संघर्ष समिति की अध्यक्ष तरणीजा मोहन राठौड़ के नेतृत्व में महिलाओं ने संकल्प लिया कि महिलाएं अब सडक़ों पर उतरेगी और जरूरत पड़ी तो राजधानी तक भी जाएगी।

कोरोना काल के बाद पहली बार घर से निकले 36 कौम की महिलाओं ने राजस्थानी भाषा की मान्यता की मांग को बुलंद करने के साथ गेट टुगेदर भी किया। राजस्थानी लोक संस्कृति व कला से जुड़ी प्रस्तुतियां भी सोशल डिस्टेंस के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में दी।

Advertisement