
रामायण सीरियल में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल भी अब सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर से जुड़ गए हैं। राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता ने ट्विटर पर आते ही एक ऐसा पोस्ट किया जो सभी को पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
अरुण गोविल ने ट्विटर पर डेब्यू करते ही लिखा- ‘आखिरकार मैंने ट्विटर पर अपना अकाउंट बना लिया। जय श्री राम।’ अरुण के इस पोस्ट पर प्रशंसक भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। अरुण के सोशल मीडिया पर जुड़ने से उनके प्रशंसक बेहद खुश हैं।
रामायण ने फिर बनाया इतिहास, टीआरपी में सबको पछाड़ा
अपनी यही खुशी वो लगातार पोस्ट कर जाहिर कर रहे हैं। अरुण गोविल के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और साथ ही उनका स्वागत कर रहे हैं।
राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता ने पोस्ट किया
एक फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा, “आपकी यह मुस्कुराहट सभी दुखों को खत्म कर देती है। स्वागत है।