
पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इटेलियन लीग सीरी-ए में कैगिलियरी के खिलाफ हैट्रिक लगाई। इसी के साथ उन्होंने ब्राजील के लेजेंड प्लेयर पेले को ओवरऑल गोल के मामले में पीछे छोड़ दिया। रोनाल्डो के अब 770 गोल हो चुके हैं। जबकि, पेले के ऑफिशियल अकाउंट के मुताबिक उन्होंने 767 गोल दागे थे।
रिकॉर्ड बनाने के बाद रोनाल्डो ने कहा कि पेले से बड़ा कोई खिलाड़ी नहीं। उनका रिकॉर्ड तोडऩा सम्मान की बात है। वहीं, पेले ने भी सोशल मीडिया पर रोनाल्डो को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि मुझे बस इस बात का खेद है कि मैं अभी आपके पास नहीं हूं और आपको गले मिलकर बधाई नहीं दे पा रहा हूं। इसलिए हमारी दोस्ती को दर्शाने के लिए यह फोटो शेयर कर रहा हूं। हमारी दोस्ती काफी सालों से है और आगे भी रहेगी।
यह भी पढ़ें- मिताली राज ने रचा इतिहास, 10,000 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला