ग्लोबल फाउंडेशन की भूमिका सामाज के क्षेत्र में फरिश्ते से कम नहीं : जेतावत

ग्लोबल फाउंडेशन

विवर्णिका विमोचन समारोह का हुआ आयोजन

बाड़मेर। ग्लोबल फाउंडेशन बाड़मेर में विवर्णिका विमोचन समारोह का आयोजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह जैतावत के मुख्य आतिथ्य में हुआ। चौहटन प्रधान रूपाराम सारण की अध्यक्षता एवं शिक्षाविद डॉ बी डी तातेड़, मुख्य संचालिका ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय बबीता दीदी रहीं। कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा नरेश जांगिड़, ग्लोबल फाउंडेशन संरक्षक कैप्टन डॉ डीके रामावत, टीम बाड़मेर अध्यक्ष सुरेश जाटोल, कुंभाराम आर्य किसान फाउंडेशन की जिला अध्यक्षा तारा चौधरी व ग्लोबल फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ राधा रामावत के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ।

स्वर्णिम युग की स्थापना करेंगे

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह जैतावत ने ग्लोबल फाउंडेशन की स्थापना पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में ऐसे संगठन किसी फरिश्तों से कम नही होते जो निस्वार्थ भाव से लोगों की सहायता करते है। जिन प्रकल्पों के साथ फाउंडेशन की शुरुआत की गई है, वे समाज का सर्वांगीण विकास कर स्वर्णिम युग की स्थापना करेंगे।

उन्होंने कहा कि समाज सेवा का कार्य धैर्य, त्याग व प्रतिबद्धता की भावना से ही संभव हो सकता है। फाउंडेशन के माध्यम से बच्चों, महिलाओं व जरूरतमंद लोगों का कल्याण संभव हो सकता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि फाउंडेशन अपने उद्देश्यों के साथ जनता को विकासात्मक कार्यो में पूर्ण भागीदारी के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने फाउंडेशन को पुलिस प्रशासन की और से पूरी मदद का भरोसा दिलाया।

global

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चौहटन प्रधान रूपाराम सारण ने कहा कि सेवा हमारा परम कर्तव्य है। सेवा कार्यों से हमें आत्म संतुष्टि प्राप्त होती है। संस्थान द्वारा किए जाने वाले सेवा कार्य सभी के लिए प्रेरणादाई रहेंगे।

विशिष्ट अतिथि डॉ बीडी तातेड़ ने कहा कि संस्थान द्वारा सामाजिक बुराइयों के निवारण हेतु चलाए जाने वाले जन जागृति अभियान से कई लोगों को जीवनदान मिलेगा। यह अभियान आत्महत्या जैसी सामाजिक बुराई को दूर करने में मील का पत्थर साबित होगा। इस दौरान ब्रह्माकुमारी संस्थान प्रमुख बी के बबीता दीदी ने कहा कि मैडिटेशन की शिक्षा द्वारा हम जीवन को तनाव मुक्त बनाकर हर कार्य को सकारात्मक ऊर्जा के साथ कर सकते हैं।

संरक्षक ग्लोबल फाउंडेशन डॉ डी. के. रामावत ने कहा कि संस्थान स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र मेंअनेक प्रेरणादाई उत्कृष्ट सेवा कार्य करेगा जिनमे नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को विशेष चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।

अध्यक्ष टीम बाड़मेर सुरेश जाटोल ने कहा कि सब संस्थाए मिलकर बाड़मेर में ज्वलनशील सामाजिक बुराइयों के निवारण हेतु संयुक्त रूप से कार्य करें जो हर किसी के लिए प्रेरणादाई रहेंगे।

जिलाध्यक्ष कुंभाराम आर्य किसान फाउंडेशन तारा चौधरी ने कहा कि हमें शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों के विकास हेतु सेवा कार्य करने होंगे जिससे हम संस्कार युक्त स्वर्णिम समाज का निर्माण कर सकें।

अध्यक्ष ग्लोबल फाउंडेशन डॉ राधा रामावत ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि ग्लोबल फाउंडेशन समाज के प्रबुद्ध नागरिकों का गैर सरकारी, निस्वार्थ समाज सेवी संगठन है। संस्थान की स्थापना का मूल उद्देश्य समाज एवं राष्ट्र का सर्वांगीण विकास कर स्वर्णिम युग की स्थापना करना है।

सचिव ग्लोबल फाउंडेशन हरीश सुथार ने फाउंडेशन की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि फाउंडेशन की संपूर्ण गतिविधियां पांच प्रकल्प में विभाजित हैं जिसमें संपर्क, शिक्षा, संस्कार, स्वास्थ्य, एवं सेवा है इन उद्देश्यों को लेकर समाज के विचारशील, समर्पित एवं उत्साही नागरिकों ने ग्लोबल फाउंडेशन की स्थापना की है।

संस्थान कोषाध्यक्ष निधि रामावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया वही कार्यक्रम का संचालन हरीश सुथार ने किया। इस दौरान डॉ लाता अग्रवाल, स्वास्थ्य सचिव डॉ विक्रांत रामावत, सुरेश शारदा, शोभा गौड़, डॉ चंद्रकांता, डॉ वंदना चांडक, डॉक्टर चिल्का पांचाल, प्रेमलता सुखानी, निर्मला चौधरी, सीमा शर्मा, पुष्पा खत्री, विजय लक्ष्मी दवे, अनीता रामावत, नक्षत्री चौधरी, सुमन सुथार, रूपा चौधरी,लव कुमार जांगिड़, स्वरूप पंवार, बिहारी पंवार, मनीष पंजाबी, उगमराज जांगिड़, जितेंद्र सिंगारिया मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : नजदीक आ रही है रक्षाबंधन, चूक ना जाए ये शुभ मुहूर्त