
देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,67,736 नये मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल मामले 1,36,89,453 हुए; बीमारी से 879 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 1,71,058 हुई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, देश में 12,64,698 लोगों का संक्रमण का उपचार चल रहा है, वहीं 1,22,53,697 लोग इस बीमारी से स्वस्थ हुए।
यह भी पढ़ें-राजस्थान में फिर कोरोना का विस्फोट, 5771 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले