जयपुर एयरपोर्ट से 11 शहरों की 12 फ्लाइट रहीं रद्द

स्पाइसजेट की 9 में से सिर्फ एक फ्लाइट ही हुई संचालित

इंडिगो की 2, एयर इंडिया और एयर एशिया की 1-1 फ्लाइट रही रद्द

जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट से गुरुवार को बड़ी संख्या में फ्लाइट्स का शेड्यूल गड़बड़ा गया। एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से 24 फ्लाइट्स का शेड्यूल जारी किया गया था, लेकिन इनमें से महज आधी यानी 12 फ्लाइट्स ही संचालित हो सकीं। रद्द हुईं 12 फ्लाइट्स जयपुर से 11 अलग-अलग शहरों के लिए संचालित की जानी थीं। हर बार की तरह इस बार भी एयरलाइंस ने इन्हें संचालन कारणों का हवाला देते हुए रद्द कर दिया।

स्पाइसजेट की नौ में से आठ उड़ानें हुईं रद्द

गुरुवार को रद्द हुई फ्लाइट्स में सबसे अधिक 8 फ्लाइट्स स्पाइसजेट एयरलाइंस की हैं। इनमें गुवाहाटी, हैदराबाद, मुंबई, वाराणसी, सूरत, जालंधर, उदयपुर और अमृतसर की फ्लाइट शामिल हैं। एयरलाइंस ने कुल 9 फ्लाइट्स का शेड्यूल दिया था जिसमें से महज एक ही संचालित की गई। इसी प्रकार इंडिगो की पुणे की फ्लाइट 6ई-626, बेंगलुरु की 6ई-839, एयर इंडिया की आगरा की फ्लाइट 9आई-687 और एयर एशिया की बेंगलुरु की फ्लाइट आई 5-1721 रद्द रहीं।