
- पहले ही वर्ष उत्कर्ष से जुड़े 14 अभ्यर्थियों का हुआ आरजेएस-2021 में चयन।
- उत्कर्ष : 14 अभ्यर्थियों का हुआ आरजेएस 2021 में चयन; बढ़ाया मान।
जोधपुर/ जयपुर । उत्कर्ष क्लासेस से जुड़ कर राजस्थान ज्यूडिशयल सर्विसेज की तैयारी कर रहे हैं 14 अभ्यर्थी आरजेएस-2021 में अपना परचम फहराने में सफल हुए। उत्कर्ष क्लासेस के संस्थापक एवं निदेशक डॉ. निर्मल गहलोत ने बताया कि आरजेएस परीक्षा को लेकर जारी विज्ञप्ति आरजेएस-2021 परीक्षा का परिणाम हाल ही में जारी किया गया है। इसके तहत उत्कर्ष से जुड़े महावीर सैनी तथा ऋषि गुप्ता शीर्ष दस में अपना स्थान बनाने में कामयाब हुए एवं क्रमश: तृतीय व छठी रैंक हासिल की। इनके अलावा आयुषी गोयल (11वीं रैंक), महिमा श्रीमाली (28वीं रैंक), अभिलाष कल्ला (32वीं रैंक), चंदन भाटी (59वीं रैंक), कृतिका गहलोत (66वीं रैंक), अक्षय तांबी (78वीं रैंक), मोनिका बिश्नोई (90वीं रैंक), धारुराम (93वीं रैंक), विनोद कुमार (100वीं रैंक), संगीता मीणा (102 रैंक), हर्षित हाडा (103 रैंक) और महिमा चौहान (106 रैंक) अपना चयन करवाने में सफल रहे हैं।
आरजेएस के नए बैच को लेकर विद्यार्थी उत्साहित।
इसी कड़ी में डॉ. गहलोत ने बताया कि उत्कर्ष के जयपुर स्थित ऑफलाइन सेंटर पर आरजेएस फाउंडेशन का नया ऑफलाइन बैच 1 सितंबर से शुरू किया जा चुका है। इस बैच में न्यायिक सेवा में जाने के इच्छुक अभ्यर्थियों को पाठ्यक्रमानुसार प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षा के साथ ही साक्षात्कार की तैयारी करवाई जाएगी। बैच में शामिल विद्यार्थियों को संबंधित कोर्स के प्रिंटेड नोट्स (हिन्दी व अंग्रेजी) के अतिरिक्त समय-समय पर वास्तविक परीक्षा के पैटर्न पर टेस्ट देने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अतिरिक्त ऑफलाइन बैच के विद्यार्थियों को रिवीजन व अभ्यास हेतु संपूर्ण ऑनलाइन कोर्स नि:शुल्क दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऑफलाइन बैच के अलावा ऑनलाइन माध्यम से तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए आरजेएस फाउंडेशन का कोर्स उत्कर्ष एप में भी नाममात्र शुल्क में उपलब्ध है। गौरतलब है कि उत्कर्ष के ऑनलाइन कोर्सेस ई-मित्र या सीएससी से प्राप्त करने पर 10% का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाता है।