एलआईसी के कर्मचारियों की सैलेरी में 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी

लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एलआईसी के कर्मचारियों को सरकार ने खुशखबरी दी है। सरकार ने एलआईसी के कर्मचारियों की सैलरी में 16 प्रतिशत बढ़ोतरी कर दी है। सैलरी में बढ़ोतरी को वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवाओं के विभाग ने मंजूरी दे दी है। सूत्रों के हवाले से एक मीडिया रिपोर्ट में यह बात कही गई है।

सैलरी में बढ़ोतरी के इस फैसले का एलआईसी के 1 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा एलआईसी के कर्मचारियों को अब सप्ताह में 5 दिन ही काम करना होगा। यानी प्रत्येक शनिवार और रविवार को छुट्टी रहेगी। सप्ताह में 5 दिन काम का फैसला तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है। एलआईसी के कर्मचारी संगठन लंबे समय से सप्ताह में 5 दिन काम की मांग कर रहे थे।

वित्तीय सेवाओं के विभाग ने एलआईसी कर्मचारियों के लिए 1,500 रुपए से लेकर 13,500 रुपए तक प्रति माह अतिरिक्त स्पेशल अलाउंस पेश किया है। यह अलाउंस सभी कैडर के कर्मचारियों को मिलेगा।

इस अलाउंस को डियरनेस अलाउंस के कैलकुलेशन के लिए पेश किया गया है। लेकिन इसको सिटी कंपनसेशन अलाउंस, ग्रेच्युटी, हाउस रेंट अलाउंस, पेड लीव एनकैशमेंट और सुपरएनुऐशन बेनेफिट के तौर पर नहीं माना जाएगा।

यह भी पढ़ें- बजाज ऑटो ने ‘एक्स्ट्रा कड़क’ फीचर्स के साथ नई CT110X को लॉन्च किया