लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, यह 18 विधेयक हुए पारित

नई दिल्ली। लोकसभा की कार्यवाही गुरुवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। इस सत्र में वित्त विधेयक-2021, विभिन्न मंत्रालयों की अनुदान मांगें व विनियोग विधेयक, बीमा (संशोधन) विधेयक-2021 समेत कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए गए।

अन्य सत्रों की भांति बजट सत्र में भी रिकॉर्ड कामकाज हुआ। सत्र के दौरान लोकसभा की 24 बैठकें हुई, जो 132 घंटे तक चलीं । इस सत्र के दौरान सभा की उत्पादकता 114 प्रतिशत रही। इस बजट सत्र में विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के लिए लोकसभा 48 घंटे और 23 मिनट देर तक बैठी।

लोकसभा में 01 फरवरी को पेश किये गए केन्द्रीय बजट पर 14 घंटे और 42 मिनट तक चर्चा हुई। इसमे कुल 146 सदस्यों ने भाग लिया । सत्रहवीं लोक सभा का पांचवा सत्र 29 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के अभिभाषण के साथ आरम्भ हुआ था।

लोकसभा सचिवालय के मुताबिक, बजट सत्र के दौरान सरकारी विधेयकों पर विस्तृत चर्चा हुई । सत्र के दौरान 17 सरकारी विधेयक पुनःस्थापित किए गए तथा कुल मिलाकर 18 विधेयक पारित हुए । इसमें मध्यस्थ और सुलह (संशोधन) विधेयक-2021, खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक-2021, संविधान (अनुसूचित जातियां) आदेश (संशोधन) विधेयक-2021, बीमा (संशोधन) विधेयक-2021, दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र शासन (संशोधन) विधेयक-2021, नौचालन के लिए सामुद्रिक सहायता विधेयक-2021, वित्त विधेयक-2021 तथा राष्ट्रीय सहबद्ध और स्वास्थ्य देख- रेख वृत्ति आयोग विधेयक-2021, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक-2021 प्रमुख रूप से शामिल हैं।