जेईई मेन-2021: दिल्ली की काव्या चोपड़ा सहित 13 ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने देश के प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-मेन)-2021 के मार्च सत्र में आयोजित पेपर-1 (बी.ई.बी.टेक) का परिणाम घोषित कर दिया। दिल्ली की काव्या चोपड़ा और सिदार्थ कालरा सहित 13 उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया है। फरवरी सत्र में केवल छह उम्मीदवारों ने शत प्रतिशत स्कोर किया था। यह परीक्षा 16 से 18 मार्च के बीच आयोजित हुई थी।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, एनटीए ने जेईई-मेन-2021 के मार्च सत्र के पेपर 1 के लिए एनटीए स्कोर घोषित कर दिया है। परीक्षा के लिए 6,19,638 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा, परीक्षा दूसरी बार 13 भाषाओं और 334 शहरों में (भारत के बाहर 12 शहरों सहित) में आयोजित की गई थी।

दिल्ली की काव्या चोपड़ा और सिदार्थ कालरा ने 300 अंक की परीक्षा में शत प्रतिशत अंक हासिल किये हैं। इसके अलावा तेलंगाना के बन्नूरू रोहित कुमार रेड्डी, मदुर आदर्श रेड्डी और जोसयुला वेंकट आदित्य, पश्चिम बंगाल के ब्रतिन मंडल, बिहार के कुमार सत्यदर्शी, राजस्थान के मृदुल अग्रवाल, जेनिथ मल्होत्रा और रोहित कुमार, तमिलनाडु के अश्विन अब्राहम, महाराष्ट्र के अथर्व अभिजीत तांबट और बक्शी गार्गी मारकंड शामिल हैं।