जहरीली शराब ने लील ली 24 जिंदगियां

शराब

जहरीली शराब से 45 की हालत गंभीर, मिला हुआ था केमिकल

भावनगर। गुजरात के बोटाद जिले में जहरीली शराब 24 लोगों के लिए काल का कारण बन गई। जहरीली शराब पीने से अब तक 24 लोगों की मौत और 45 गंभीर बीमार हो गए हैं। सोमवार को इस केस में 10 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने देर रात शराब बनाने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बोटाद पुलिस के मुताबिक बीमार हुए सभी लोगों ने रविवार रात रोजिंद के पास बसे नभोई गांव में जाकर शराब पी थी। सोमवार सुबह सभी को पेट-दर्द और उल्टी होने की शिकायत होने लगी। अस्पताल ले जाया गया। वहां दो लोगों की मौत हो गई। इसके बाद इलाज के दौरान 6 और लोगों ने दम तोड़ दिया। सूत्रों के मुताबिक मुख्य आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि शराब फैक्ट्री में मेथनॉल की आपूर्ति हो रही थी। यह केमिकल अहमदाबाद से सप्लाई किया जाता था। जिले की प्रभारी मंत्री वीनू मोरदिया ने दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही करने की बात कही है।

शराबबंदी भी बाद भी राज्य में बिक रही है शराब

मंत्री वीनू मरोदिया में घटना पर दुख जताते हुए कहा कि शराबबंदी के बावजूद राज्य में शराब कैसे बिक रही थी और कौन बेच रहा था। इसकी जांच कराई जाएगी। गौरतलब है कि वर्ष 1960 से ही गुजरात में शराबबंदी लागू है। वहीं गुजरात सरकार ने शराबबंदी के नियम 2017 में और सख्त कर दिए थे। इसके तहत गैरकानूनी तरीके से शराब बचने वाले को 10 साल कैद और 5 लाख रुपए जुर्माने की सजा का प्रावधान किया गया।

एसआईटी बनाई, करेगी जांच

सरकार ने जांच के लिए डीएसपी रैंक के अधिकारी की अध्यक्षता में मामले की जांच सौंपी है। इसके लिए एसआईटी का गठन किया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि रोजिंद, अणीयाणी, आकरु, चंदरवा और उंचडी गांव के लोग इसकी चपेट में आए हैं।

यह भी पढ़ें…ईडी आज फिर करेगी सोनिया गांधी से पूछताछ