लेबनान में फ्यूल टैंकर में ब्लास्ट, 20 लोगों की मौत, 80 घायल

लेबनान में फ्यूल टैंकर में ब्लास्ट होने से 20 लोगों की मौत हो गई और 80 घायल हैं। अक्कर हॉस्पिटल के स्टाफ ने बताया कि यहां 7 लाशें आई हैं। कुछ इतनी बुरी तरह जल गई हैं कि उनकी पहचान करना मुश्किल है। अस्पताल में कई ऐसे लोग भर्ती हुए हैं, जो ब्लास्ट में जल गए हैं। वहीं, गंभीर रूप से जले कई लोगों का इलाज न कर पाने की वजह से हॉस्पिटल से लौटा दिया गया।

रिपोर्ट के मुताबिक, इलाके के लोग टैंकर के पास गैसोलिन भरने के लिए जुटे थे। इस दौरान वे आपस में हाथापाई करने लगे और इसी बीच टैंकर में धमाका हो गया। घटना के वक्त आर्मी इलाके में मौजूद नहीं थी। जिस टैंकर में ब्लास्ट हुआ, उसे आर्मी ने कुछ दिन पहले जब्त किया था।

एक दूसरे हॉस्पिटल के स्टाफ ने बताया कि यहां 30 पीडि़त इलाज के लिए आए, जिनमें कुछ को लौटा दिया गया। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल के पास गंभीर रूप से जलने वालों के इलाज की सुविधा नहीं है। कई पीडि़तों को त्रिपोली के अल-सलाम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इस इलाके में जले हुए लोगों के इलाज की फैसिलिटी बस इसी अस्पताल में मौजूद है।

लेबनान आर्मी ने शनिवार को डिस्ट्रीब्यूटर्स के पास से हजारों लीटर गैसोलिन और डीजल जब्त किया। इसे उन्होंने देश भर के स्टेशनों पर स्टॉक कर रखा था। फ्यूल की कमी की वजह से कई शहरो को केवल 2 घंटे ही बिजली मिल रही है। इससे कई अस्पतालों को बंद करने की नौबत आ गई है।

यह भी पढ़ें-अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश छोड़ने के बाद दिया बयान, कहा-खूनी खेल रोकने के लिए मेरा चले जाना ही बेहतर था