देश में 2144 कोरोना अस्पताल, 20 अप्रैल के बाद भी कोई छूट नहीं

डॉ हर्षवर्धन, Dr. Harshvardhan
डॉ हर्षवर्धन, Dr. Harshvardhan

नई दिल्ली

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मन्त्री डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि देश के 54 जिलों में कोरोना के नए मामले नहीं हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने नेशनल मीडिया सेंटर में प्रतिदिन होने वाली प्रेस ब्रीफि़ंग में रविवार को कहा कि वैक्सीन और ड्रग परीक्षण के मोर्चे पर काम करने के लिए एक उच्चस्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है।

डॉ हर्षवर्धन ने कहा कोरोना के कुल 755 समर्पित अस्पताल

इसका मुख्य कार्य विशेषज्ञों, उद्योग और अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों को गति देना है। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार और नीति आयोग के सदस्य इसकी सह-अध्यक्षता करेंगे। इसके तहत वैक्सीन का विकास करने के लिए जैव प्रौद्योगिकी विभाग को केंद्रीय समन्वय समिति बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कोरोना संक्रमण को रोकने में सावधानियां जादू का काम करती है

यह टीका विकसित करने के लिए मार्गों की पहचान करने का प्रयास करेगा। उन्होंने बताया कि हम टीके को विकसित करने के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों की सूची बनाने और उनकी प्रगति की निगरानी करने के प्रयास करेंगे।

डॉ हर्षवर्धन ने कहा 20 अप्रैल के बाद भी कोरोना के हॉटस्पॉट वाले इलाकों में कोई छूट नहीं

अग्रवाल ने कहा, पिछले 14 दिनों में देश के 23 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 54 जिलों में कोई नया मामला सामने नहीं आया है। “स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा कि देश में कोविड के कुल 755 समर्पित अस्पताल और 1,389 समर्पित स्वास्थ्य देखभाल केंद्र हैं, और इस तरह कुल समर्पित स्वास्थ्य सुविधाओं की संख्या 2,144 है, जहां गंभीर या नाजुक
हालत वाले रोगियों का इलाज किया जा सकता है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि 20 अप्रैल के बाद भी कोरोना के हॉटस्पॉट वाले इलाकों में कोई छूट नहीं दी जाएगी और लॉक डाउन की पाबंदियां लागू रहेंगी।

Advertisement