जयपुर मे आज 22 नए करोनो पॉजिटिव केस

जयपुर में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 164 हुई

जयपुर। जयपुर मे आज 22 नए करोनो पॉजिटिव केस सामने आए है। शहर में कोरोना पॉजिटिव की वजह से मरने वाले लोगों का आंकड़ा 164 हो गया है। यहां विभिन्न हिस्सों में कोरोना संक्रमितों का पता लगाने के लिए 1.23 लाख से ज्यादा सैंपलिंग की जा चुकी है। इनमें अब तक 3595 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके है।
मंगलवार सुबह मेडिकल विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में 22 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। यहां 2906 लोगों को रिकवर होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब 525 एक्टिव केस है। जिनका उपचार चल रहा है।

जुलाई के पहले हफ्ते तक शहर के 61 इलाकों में कोरोना संक्रमण फैला

जयपुर में कोरोनावायरस 25 मार्च से चारदीवारी में रामगंज से शुरू हुआ था। वहां संक्रमण की चेन अब कमजोर पड़ रही है। लेकिन, जुलाई के पहले हफ्ते तक शहर के 61 इलाकों तक कोरोना फैल चुका है। राजधानी में अब तक 3573 संक्रमित चुके हैं, इनमें अब 574 लोग पॉजिटिव हैं। जिनमें 337 केस चारदीवारी के बाहर 42 इलाकों से हैं।

इनमें से 62त्न यानी 186 केस तो केवल 9 इलाकों से ही हैं। चारदीवारी में 6 थाना इलाकों में अब 47 केस पॉजिटिव बचे हैं। सोमवार को जयपुर में 47 नए केस सामने आए हैं। इनमें सुभाष चौक और ब्रह्मपुरी को छो? सभी केस चारदीवारी बाहर के हैं। पिछले चार दिनों में जयपुर में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई थी, मगर सोमवार को फिर एक की जान चली गई।

कोरोना की वजह से अब तकनीकी शिक्षा की परीक्षाएं भी निरस्त

प्रदेश में स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं की परीक्षाएं निरस्त करने के बाद अब तकनीकी शिक्षा विभाग ने तकनीकी शिक्षा की भी परीक्षाएं निरस्त कर दी हैं। इस संबंंध में सोमवार को आदेश जारी हुए। इनमें कहा गया है कि तकनीकी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में इस वर्ष की परीक्षाएं नहीं होंगी। विद्यार्थियों को बिना परीक्षा ही प्रमोट किया जाएगा।

ये 3 अहम कदम, जो कोरोना को काबू करेंगे

  • 1 सैंपल का माइक्रो-मैनेजमेंट : सीएम ने कहा- संदिग्ध मरीजों के जांच सैंपल का माइक्रो-मैनेजमेंट कर ये सुनिश्चित करें कि कोरोना की जांच रिपोर्ट आने में देरी नहीं हो।
  • 2 मृत्युदर कम करने का लक्ष्य : मुख्यमंत्री ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों और विशेषज्ञ चिकित्सकों को निर्देश दिए कि कोरोना की मृत्युदर को घटाने पर विशेष ध्यान दें।
  • 3 क्वारैंटाइन मरीजों की निगरानी: गहलोत ने क्वारैंटाइन में रह रहे संदिग्धों की 100 प्रतिशत चेकिंग के लिए सघन अभियान के भी निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें-चीन को एक और झटका देने को तैयार भारत