जिला चिकित्सालय, पावटा के विस्तार के लिए 25.8 करोड़ रूपये मंजूर

जोधपुर में जिला चिकित्सालय, पावटा में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए अस्पताल से सटे कृषि कार्यालय परिसर की भूमि पर भवन निर्माण का काम शीघ्र शुरू होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए प्रथम चरण के निर्माण कार्यों के लिए 25.8 करोड़ रूपये के प्रस्ताव को वित्तीय स्वीकृति दी है।

गहलोत ने इस संबंध में वित्त विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए 5 करोड़ रूपये की राशि का वर्तमान वित्तीय वर्ष में ही उपयोग करने के लिए भी सहमति दे दी है। इससे कृषि परिसर भूमि पर अस्पताल के भवन निर्माण का कार्य जल्द शुरू हो सकेगा।

प्रस्ताव के अनुसार, चिकित्सा महाविद्यालय, जोधपुर से संबद्ध जिला चिकित्सालय, पावटा में बैड संख्या 150 से बढ़ाकर 300 करने के साथ ही नए ओपीडी और डायग्नोस्टिक विंग, ऑपरेशन थियेटर, आईसीयू तथा पोस्ट ऑपरेटिव एवं सामान्य वार्ड का निर्माण कराया जाना है। अस्पताल के इन विस्तार कार्यों को चरणबद्ध रूप से पूर्ण किया जाएगा।