
शहर के नाहरगढ़ थाने में पदस्थापित एक पुलिस कांस्टेबल और एक डॉक्टर भी संक्रमित
जयपुर। राजधानी में गुरुवार को 25 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनसे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3736 हो गई। यहां अब तक कोरोना से संक्रमित हो चुके 169 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, अब तक 2974 लोग रिकवर हो गए है।
कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। ऐसे में अब 593 लोग कोरोना वार्ड में भर्ती है। गुरुवार को जारी मेडिकल रिपोर्ट में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के नार्थ जिले में नाहरगढ़ थाने में पदस्थापित एक पुलिसकर्मी और एक अन्य डॉक्टर सहित एसएमएस अस्पताल का एक कर्मचारी नेगेटिव पाया गया।
जयपुर में बढ़ रही संक्रमितों की संख्या
जयपुर में इस महीने 7 दिन में जितने कोरोना पॉजिटिव आए हैं, उतने जून के 13 दिनों में आए थे। अब परिवार के परिवार वायरस की चपेट में आ रहे हैं। हाल ही में हुई शादियां और वंदे भारत अभियान को इसकी बड़ी वजह माना जा रहा है। गौरतलब है कि 1 से 7 जुलाई के बीच 296 स्थानीय और 31 विदेशी संक्रमित मिले हैं।
यह भी पढ़ें-राजस्थान में कोरोना : आज 149 केस सामने आए
रोजाना कोरोना टेस्ट जांच बढऩे की वजह से ज्यादा आ रहे है संक्रमित
चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि प्रदेश में पहले की मुकाबले कहीं ज्यादा जांचें प्रतिदिन की जा रही हैं, यही वजह है कि कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या में बढोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मृत्युदर में पिछले दिनों की तुलना गिरावट आई है, ऐसे में आमजन घबराए नहीं। सजग और सतर्क होकर जीवन जीना चाहिए।
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि पिछले सप्ताह तक प्रतिदिन औसत 15 हजार जांचें प्रतिदिन की जा रही थी। अब विभाग लगभग 20 हजार जांचें प्रतिदिन कर रहा है। जितनी ज्यादा जांचें होंगी, उतने ज्यादा केसेज आ सकते हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिन जिलों में संक्रमण का प्रसार ज्यादा हो रहा है उनमें विशेषज्ञ दलों को भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि अलवर एवं पाली जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्पन्न स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए संक्रमण से बचाव, रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए राज्य स्तरीय दल भेजे गए हैं। इस दल में डॉ. अवतार सिंह दुआ के नेतृत्व में एक राज्य स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है।