279 बालिकाओं व माताओं का सम्मान किया

राजसमंद। बालिका प्रोत्साहन कार्यक्रम सूरजबारी में हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि विधानसभाअध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी थे। उन्होंने कार्यक्रम मेें कहा कि शिक्षित बालिका ही परिवार को सही रास्ता दिखाती है। आज की शिक्षित बालिका कल की शिक्षित नारी कहलाएगी। वह स्वयं शिक्षित होगी तो आने वाली पीढ़ी को सही एवं गलत का फर्क आसानी से समझा पाएगी। वही इस दौरान कहा कि वार्ड पंच अपना महत्व समझते हुए गांव के विकास में भूमिका को निर्धारित करें। सही मायने वार्ड पंच ही उसके वार्ड की वास्तविक समस्या का ज्ञान रखता है।

डॉ. जोशी ने कहा इस क्षेत्र में विश्व की 80 प्रतिशत चांदी का भंडार है, इससे आने वाले दिनों यहां बहुत बड़ा उद्योग लगने वाला है। इसलिए बच्चों को टेक्निकल शिक्षा दिलाना जरूरी हैं। तभी कारखाने में रोजगार लगने में आसानी रहेगी। समारोह को संबोधित करते हुए कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने कहा कि आमजन द्वारा भरे जाने वाले कर की वजह से सरकारी कर्मचारियों को मासिक तनख्वाह का भुगतान किया जाता है। वहीं प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत विभागों के अधिकारी आमजन की समस्याओं को गंभीरता से लें और समस्याओं का मौके पर निस्तारण करने का समुचित प्रयास करें।

कार्यक्रम को कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, एसपी सुधीर चौधरी, सीईओ निमिषा गुप्ता, प्रधान आदित्यप्रताप सिंह चौहान, उप प्रधान कमलेश चौधरी ने भी संबोधित किया। समारोह में डॉ. सीपी जोशी ने राज्य सरकार द्वारा शुरू की बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत 279 बालिकाओं को एक हजार रुपए नगद देकर पुरस्कृत किया। वही उनकी माताओं को कम्बल एवं साड़ी भेंटकर बालिका शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य पूजा जाट, एसडीएम अधिकारी मनसुख राम डामोर, तहसीलदार ईश्वरलाल खटीक , विकास अधिकारी भुवनेश्वर सिंह भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में सीपी जोशी ने कहा कि रेलमगरा कस्बे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 20 बेड से बढ़ाकर 50 बेड की क्षमता वाला करने की घोषणा की एवं कहा कि चिकित्सालय के नवीन भवन निर्माण के लिए 5 बीघा भूमि चिह्नित की जाएगी। सूरजबारी माता मंदिर पर छाया के लिए डोम बनवाने व भराई फीडर का निर्माण करवाने की घोषणा की। इसके साथ ही 20 करोड़ रुपए के कामों की स्वीकृति किए गए।

यह भी पढ़ें-भगवान आदिनाथ की 24 टन वजनी प्रतिमा वीरोदय में क्रेन से उतारी