
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शनिवार को कोरोना के 284 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें अलवर में 56, भरतपुर में 42, जोधपुर में 40 धौलपुर में 32, जयपुर में 17, कोटा में 16, सीकर में 12, चूरू और बाड़मेर में 10-10, पाली में 9, सिरोही में 8, अजमेर में 5, उदयपुर में 4, दौसा, बीकानेर और झुंझुनू में 3-3, राजसमंद में 2, करौली, जालौर, जैसलमेर, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, नागौर और सवाई माधोपुर में 1-1 संक्रमित मिला। वहीं दूसरे राज्य से आए 5 लोगों भी संक्रमित मिले।
यह भी पढ़ें-कोरोना के खिलाफ लड़ाई में विदेशों में भी राजस्थान मॉडल की चर्चा
जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 16944 पहुंच गया। वहीं 11 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें जयपुर में 4, जोधपुर में 3, भरतपुर, अजमेर, पाली और राज्य में बाहर से आए 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 391 पहुंच गया।
कोरोना से अब तक 391 लोगों की मौत हुई है
प्रदेश में अब तक 3९१ लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 391 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 156 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 43, भरतपुर में 32, कोटा में 22, अजमेर में 16, नागौर में 12, बीकानेर में 13, पाली में 9, सवाई माधोपुर, सीकर और चित्तौड़गढ़ में 6, भीलवाड़ा, अलवर और सिरोही में 5-5, धौलपुर, करौली और बारां में 4-4, गंगानगर, दौसा और उदयपुर में 3-3, चूरू, बाड़मेर, बांसवाड़ा और जालौर में 2-2, झुंझुनू, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्य से आए 24 की भी मौत हुई है।
कुल 3186 एक्टिव केस
राज्य में अब तक कुल 7 लाख 84 हजार से ज्यादा सैंपल जांचे गए हैं। इनमें अब तक कुल 16944 पॉजिटव मिले हैं। वहीं, 13367 लोग रिकवर हो चुके। जिसमें से 13085 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 3186 एक्टिव केस ही बचे हैं।