आईपीएल पर सट्टा लगाते 3 लोग गिरफ्तार, 5 लाख कैश बरामद

टोंक। टोंक जिले के निवाई में पुलिस ने आईपीएल पर सट्टा लगाते हुए पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 5,63,650 रुपए नकद बरामद किए हैं। पुलिस ने इनके पास से 15 लाख रुपए से अधिक का सट्टे का हिसाब-किताब भी बरामद किया है। तीनों आरोपी निवाई के ही रहने वाले हैं। आरोपी लोगों को बड़े मुनाफे का झांसा देकर ऑनलाइन सट्टा लगवाते थे।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि निवाई की कसाई गली में आईपीएल मैच पर सट्टा लगाए जाने की टिप मिली थी। इस पर टोंक एसपी ओमप्रकाश के निर्देश पर पुलिस की विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने कसाई गली स्थित एक मकान पर छापा मारा, जहां सट्टा लगाते तीन लोगों को पकड़ा।

इन्हें किया गिरफ्तार

पुलिस ने दीपक कुमार (38), नरेश कुमार (63) और घनश्याम (52) को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी मकान की छत पर एक कमरे में मोबाइल पर राजस्थान और हैदराबाद टीम के मध्य चल रहे क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे थे। पुलिस ने इनके पास से 21 मोबाइल, लैपटॉप, 15 लाख 20 हजार 280 का सट्टे का हिसाब-किताब सहित एक स्कूटी जब्त की है।

यह भी पढ़ें- गहलोत सरकार का बड़ा फैसला : राजस्थान में अब स्थानीय निकायों में सदस्य मनोनीत किए जाएंगे दिव्यांगजन