किसान आंदोलन के चलते पंजाब में ट्रेनों का संचालन प्रभावित

अमृतसर। पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के चलते ट्रेनों का संचालन सामान्य नहीं हो पाया है। इसकी वजह से यात्रियों की दिक्कत बढ़ जाएगी। रेल प्रशासन ने आठ ट्रेनें निरस्त कर दी हैं जबकि 12 ट्रेनों को बीच के रास्ते तक ही चलाया जाएगा।

ये ट्रेनें हुईं हैं निरस्त

  • चंडीगढ़ से 22 अक्तूबर से चार नवंबर तक 04924 चंडीगढ़-गोरखपुर स्पेशल
  • गोरखपुर से 23 अक्तूबर से पांच नवंबर तक 04923 गोरखपुर-चंडीगढ स्पेेशल
  • गोरखपुर से 26 अक्तूबर तक 02587 गोरखपुर-जम्मूतवी स्पेशल
  • जम्मूतवी से 31 अक्तूबर को 02588 जम्मूतवी-गोरखपुर स्पेशल
  • भागलपुर से 29 अक्तूबर को 05097 भागलपुर-जम्मूतवी स्पेशल
  • जम्मूतवी से 27 अक्तूबर को 05098 जम्मूतवी-भागलपुर स्पेशल
  • अमृतसर से 21 अक्तूबर से 4 नवंबर तक 04624 अमृतसर-सहरसा स्पेशल
  • सहरसा से 22 अक्तूबर से 5 नवंबर तक 04623 सहरसा-अमृतसर स्पेशल

शॉर्ट टर्मिनेशन, शॉर्ट ओरिजिनेशन

  • जयनगर से 22 अक्टूबर से 03 नवंबर तक 04649 जयनगर-अमृतसर स्पेशल अंबाला में शार्ट टर्मिनेट होगी। यह अंबाला से अमृतसर के बीच निरस्त रहेगी।
  • अमृतसर से 22 अक्टूबर से 04 नवंबर तक चलने वाली 04650 अमृतसर-जयनगर स्पेशल अंबाला से चलाई जाएगी। यह अमृतसर से अंबाला के बीच निरस्त रहेगी।
  • जयनगर से 22 अक्टूूबर से 03 नवंबर तक 04673 जयनगर-अमृतसर स्पेशल अंबाला में शॉर्ट टर्मिनेट होगी। अंबाला से अमृतसर के बीच यह निरस्त रहेगी।
  • अमृतसर से 22 अक्टूबर से 04 नवंबर तक 04674 अमृतसर-जयनगर स्पेशल अंबाला से चलाई जाएगी। अमृतसर से अंबाला के बीच यह निरस्त रहेगी।
  • न्यू जलपाईगुड़ी से 22 अक्टूबर से 03 नवंबर तक 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर स्पेशल सहारनपुर में शॉर्ट-टर्मिनेट होगी। यह सहारनपुर से अमृतसर के बीच निरस्त रहेगी।
  • अमृतसर से 21 अक्टूबर से 04 नवंबर तक 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल सहारनपुर से चलाई जाएगी। यह अमृतसर से सहारनपुर के बीच निरस्त रहेगी।
  • न्यू जलपाईगुड़ी से 22 अक्तूबर से 04 नवंबर तक 02407 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर स्पेशल अंबाला में शॉर्ट टर्मिनेट होगी। यह अमृतसर से अंबाला के बीच निरस्त रहेगी।
  • अमृतसर से 22 अक्टूबर से 04 नवंबर तक चलने वाली 02408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल अंबाला से चलाई जाएगी। यह अंबाला से अमृतसर के बीच निरस्त रहेगी।
  • डिबू्रगढ़ से 20 अक्टूबर से 03 नवंबर तक 05933 डिबू्रगढ़-अमृतसर स्पेेशल अंबाला में शार्ट टर्मिनेट होगी। अमृतसर से अंबाला के बीच निरस्त रहेगी।
  • अमृतसर से 23 अक्टूबर से 04 नवम्बर, 2020 तक चलने वाली 05934 अमृतसर-डिबू्रगढ़ विशेष गाड़ी अंबाला से चलायी जायेगी। यह गाड़ी आंशिक रूप से अंबाला से अमृतसर के बीच निरस्त रहेगी।
  • जयनगर से 21 अक्टूबर से 03 नवंबर तक 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल दिल्ली में शार्ट-टर्मिनेट होगी। दिल्ली से अमृतसर के बीच निरस्त रहेगी।
  • अमृतसर से 21 अक्टूबर से 04 नवंबर तक 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल दिल्ली से चलाई जाएगी। यह अमृतसर से दिल्ली के बीच निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन

डिबू्रगढ़ से 03 नवंबर तक 05909 डिबू्रगढ-लालगढ़ स्पेशल परिवर्तित मार्ग रोहतक-भिवानी-हिसार-हनुमानगढ़ के रास्ते चलाई जाएगी।

लालगढ़ से 04 नवंबर तक 05910 लालगढ़-डिबू्रगढ़ स्पेशल परिवर्तित मार्ग हनुमानगढ़-हिसार-भिवानी-रोहतक के रास्ते चलाई जाएगी।