रातानाड़ा पुलिस लाइन कमीश्नरेट राजकीय चिकित्सालय में आयोजित 31वें वैक्सीनेशन शिविर

120 से अधिक लोगों का टीकाकरण

जोधपुर। राज. सरकार के निर्देशानुसार मेगा शिविर मे वैक्सीनेशन अभियान के तहत रातानाङा स्थित पुलिस लाइन कमीश्नरेट राजकीय चिकित्सालय में समाज सेविका शारदा चौधरी के नेतृत्व में आज 31वां वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया।

शिविर संयोजक ओमप्रकाश परिहार और गीता बरवङ ने बताया कि एडीसीपी मुख्यालय चैनसिंह महेचा, आरआई ईश्वर पारीक और मेजर शिवलाल के निर्देशानुसार आयोजित शिविर में पुलिस लाईन चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी. एल. रंगा, स्टाफ नर्स सिंपल शर्मा, एएनएम शोभा चौधरी सहित मेडिकल टीम के भानुप्रताप सिंह भाटी, प्रेमकिशोर सोनी, रविंद्र कच्छावा व ईश्वर दास ने पुलिस जवानों, उनके परिजनों और आमजन सहित 120 से अधिक लोगों का कोवेक्सीन व कोविशिल्ड की प्रथम व द्वितीय डोज लगाकर टीकाकरण किया।

बतौर अतिथि पधारें राज. पुलिस ADSP विनीता एवं ACP. East नरेंद्र ने शिविर का अवलोकन किया। इस दौरान अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम समन्वयक एडवोकेट विजय शर्मा, एडवोकेट निर्मला राजपुरोहित एवं सहयोगी महेंद्र शर्मा, गजेन्द्र जांगिड, नीरज गुर्जर, हेमा भाटी, यशस्वी चौधरी, शान्ति चौहान, किरण आर्य, विनय आर्य, धर्मन्द सोलंकी, विनीत भाटी, रविद्र जांगिङ, डा. वीरेद्र माथुर, अशोक सैन, सुरज चौधरी, जयकिशन चौहान (एएसआई), महेंद्र चौधरी (एएसआई) आदि ने शिविर व्यवस्था में सहयोग दिया।