जयपुर बम धमाकों के पीडि़त परिवारों को मिला न्याय, 4 दोषियों को फांसी

जयपुर। 11 साल से ज्यादा समय के बाद जयपुर बम धमाकों के पीडि़त परिवारों को शुक्रवार को न्याय मिल गया है।कोर्ट ने धमाको के 4 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है। आपकों बता दें कि अदालत ने बुधवार को बम ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार 5 आरोपियों में से शहबाज को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया था। जबकि चारों को 8 जगहों पर सिलसिलेवार बम ब्लास्ट करने, आपराधिक षड्यंत्र और अन्य अपराध में दोषी करार दिया था। बता दें कि 13 मई 2008 को परकोटे में 8 जगहों पर सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे। इनमें 71 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 185 जख्मी हुए थे।