ब्रिटेन में तपती गर्मी से बचने के लिए 40 लोग छुट्टी मनाने समुद्री तटों और पर्यटन स्थलों पर पहुचे

ब्रिटेन में साल का सबसे गर्म दिन रहा। तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। तपती गर्मी से बचने के लिए 40 लाख लोग छुट्टी मनाने समुद्री तटों और पर्यटन स्थलों पर पहुंच गए। आलम यह रहा कि ज्यादातर जगहों पर पार्किंग फुल रही। लोगों को गाडिय़ां खड़ी करने के लिए दो-दो घंटे इंतजार करना पड़ा। इतना ही नहीं कई लोगों ने पार्किंग में ही छुट्टी का लुत्फ उठाया।

ब्रिटिश मौसम विभाग के मुताबिक, ब्रिटेन में आमतौर पर मई-जून का तापमान 14 से 18 डिग्री तक रहता है। लेकिन रविवार को कई दशकों के बाद तापमान में बदलाव देखा गया। वैज्ञानिकों का अनुमान है कि जून के पहले सप्ताह में तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच सकता है। दूसरी ओर, ब्रिटेन में ये भीड़ तब जुट रही है, जब वहां कोरोना के मामले बढऩे लगे हैं।

इधर, ब्रिटेन में नया वैरिएंट सामने आने के बाद 27 प्रतिशत केस और 43 प्रतिशत मौतें बढ़ गई हैं। इसे लेकर वैज्ञानिक भी चिंतित होने लगे हैं। कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रवि गुप्ता ने कहा- ‘ब्रिटेन में तीसरी लहर के संकेत मिलने लगे हैं। देश में पिछले 10 दिन में कोरोना के केस तेजी से बढ़े हैं। जिसकी मुख्य वजह नया वैरिएंट है।

यह भी पढ़ें-चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर के तहत दिया गया 300 करोड़ डॉलर का कर्ज माफ नहीं करेगा चीन