सुवास ग्राम पंचायत में 44 पट्टे, 35 जॉब कार्ड और 18 पेंशन स्वीकृत की

झालावाड़। सुंवास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सोमवार को प्रशासन गांव के संग शिविर आयोजित हुआ। ग्राम विकास अधिकारी मोहम्मद अजीज खान ने बताया कि जनता की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। ग्राम पंचायत द्वारा 44 पट्टे, 35 जॉब कार्ड एक जन्म व 10 मृत्यु , 18 पेंशन स्वीकृत की गई। वहीं राजस्व विभाग ने 27 नामांतरण, खाता शुद्धि 6, सीमा ज्ञान 2 जाति मूल 22, नकल प्रतिलिपि 29 जारी की गई। कृषि पर्यवेक्षक अरविन्द पाटीदार ने बताया कि शिविर मे कृषकों को जिप्सम, पाइपलाइन के आवेदन प्रपत्र भर कर तैयार करवाए।

ेइस अवसर पर उपखंड मजिस्ट्रेट संतोष मीणा, तहसीलदार रामनिवास मीणा, नायब तहसीलदार मदन लाल, विकास अधिकारी हनुमान मीणा, फारुख मेव, कानूनगो देवी शंकर शर्मा, हल्का पटवारी रमेशचंद गुर्जर, पीयूष पंचोली उपस्थित थे। डग। मंदिरपुर ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांव के संग शिविर एक व्यक्ति को उसके खाते की जमीन पर 48 साल बाद फिर कब्जा दिलवाया गया।

ेउस जमीन पर अन्य व्यक्ति ने कब्जा कर रखा था। इस दौरान पूर्व विधायक मदनलाल वर्मा, संतोष जैन, प्रभारी सुरेश कुमार हरसोलिया के सामने प्रार्थी दुला व अमरलाल ने अपने खाते की भूमि पर कब्जा दिलवाने के लिए आवेदन किया था। इस पर एसडीएम ने डग नायब तहसीलदार सत्यनारायण मीणा, कानूनगो साजिद खान, पटवारी चंद्रप्रकाश मीणा, शाहनवाज, अशोक कुमार गोस्वामी व गोविंद सिंह सहित ग्रामीणों की मौजूदगी में कब्जाधारी से समझाइश कर दुला व अमरलाल को 48 साल बाद अपनी जमीन का कब्जा दिलवाया।

बकानी। देवनगर ग्राम पंचायत में प्रशासन गांव के संग शिविर में लोगों की समस्याओं का समाधान किया। शिविर प्रभारी अमित कुमार चौधरी, पीसीसी सदस्य सुरेश गुर्जर, विकास अधिकारी शिवसिंह पोसवाल, सरपंच रामबाबू वर्मा, ग्राम विकास अधिकारी बालमुकुंद गुर्जर,नायब तहसीलदार सत्यनारायण गुप्ता, नरवरसिंह लोधा, दिलीप गुप्ता, डॉक्टर मत्युंजय मंडल, मंगाराम, सन्तोष मीणा मौजूद रहे।

यह भी पढ़े-भाजपा ने अघोषित बिजली कटौती के विरोध में निकाली वाहन रैलियां, नारेबाजी की