भाजपा ने अघोषित बिजली कटौती के विरोध में निकाली वाहन रैलियां, नारेबाजी की

झालावाड़। कस्बे सहित क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बस स्टैंड से रैली निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। बाद में तहसील कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल व एसडीएम के नाम लिखा ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा गया।

इसमें बताया कि बिजली व्यवस्था गड़बड़ा गई है। सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है। राज्य सरकार ने बिजली का स्थाई शुल्क और एनर्जी चार्ज बढ़ाकर जनता पर बोझ डाल दिया है। लोड सेटिंग के नाम पर ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार 10 से 15 घंटे की कटौती की जा रही हैं। बिजली नहीं मिलने से पेयजल व्यवस्था भी गड़बड़ा गई है।

जिला उपाध्यक्ष गोविंद धाकड़, मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार दुबे, प्रधान सीता कुमारी भील, फतेहसिंह सोनगरा, भगवानसिंह पटेल, रामदयाल भील, बरदीलाल भंडारी मौजूद रहे। असनावर। भाजपा कार्यकर्ताओं ने अघोषित बिजली कटौती के विरोध में रैली निकालकर प्रदर्शन किया। इसके बाद उपखंड कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

इसमें बताया कि क्षेत्र में हो रही अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष संजय जैन, विधायक गोविंद रनिपुरिया, उपजिला प्रमुख बेनाथ मीणा, संजय वर्मा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा, मनीष पाटीदार, बापूलाल भील, ख्यालीराम भील, रोशन सिंह गुर्जर, कर्मवीर सिंह राठौड़, मनीषा मीणा, परमानंद लोधा, विनोद कुमार मेघवाल, फूलचंद भील, चन्द्र प्रकाश सुमन, जानकी लाल पाटीदार, रामस्वरूप पाटीदार, मोहनलाल लोधा, हेमराज लोधा, राधेश्याम लोधा सहित असनावर व मंडावर भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

भाजपा ने रैली निकालकर किया प्रदर्शन, दिया ज्ञापन

खानपुर। बिजली की अघोषित कटौती के विरोध में विधायक नरेन्द्र नागर के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने काली तलाई धाम से बाइक रैली निकाली और मिनी सचिवालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। इसके बाद राज्यपाल के नाम लिखा ज्ञापन एसडीएम को दिया। इसमें बताया कि लोड सेटिंग के नाम पर ग्रामीण क्षेत्रों में 10 से 15 घंटे तक बिजली कटौती की जा रही है। जबकि ऐसी भीषण गर्मी में डेंगू, मलेरिया व वायरस जैसी बीमारियां फैल रही हैं। एक सप्ताह में व्यवस्थाएं सुचारू नहीं किए जाने पर चक्का जाम व उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़े-केंद्र की मोदी सरकार के कुप्रबंधन से आया देश में बिजली संकट : धारीवाल