भाजयुमो के रक्तदान शिविर में 47 युनिट रक्त संग्रहित

कोटा. भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से वार्ड स्तर पर आयोजित किए जा रहे रक्तदान महोत्सव के तहत बुधवार को कोटा उत्तर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 21 भदाना में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष सुदर्शन गौतम ने बताया कि सेवा व समर्पण कार्यक्रम के रक्तदान संयोजक लाखन सिंह मीणा के नेतृत्व में आयोजित शिविर में 47 युनिट रक्तदान हुआ।

शिविर में कोटा जिला सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार के चेयरमेन हरिकृष्ण बिरला ने युवाओं को रक्तदान के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि मौजूदा समय में डेंगू, मलेरिया सहित मौसमी बीमारियों के कारण रक्त की मांग बढ़ी है। आमतौर पर इन बीमारियों के प्रकोप के दौरान अस्पतालों में मरीजों व तीमारदारों को रक्त के लिए परेशान होना पड़ता है लेकिन युवा रक्तवीरों के कड़े परिश्रम का परिणाम है कि कोटा शहर में पर्याप्त रक्त की व्यवस्था है।

पिछले 3 माह से जारी रक्तदान महोत्सव ने पूरे शहर में रक्तदान की अलख जगाने का काम किया है। बिरला ने कहा कि रक्तदान कार्यक्रम की शुरूआत में हम सभी ने यह लक्ष्य तय किया था कि संकट के समय किसी मरीज को रक्त के अभाव में पीड़ा नहीं झेलनी पड़े। मुझे इस बात का हर्ष है कि हमें सार्थक परिणाम मिले हैं। कार्यक्रम को शहर जिला महामंत्री जगदीश जिंदल ने भी संबोधित किया। इस दौरान भाजपा नेता बबलू निजामुद्दीन, रामेश्वर मीणा, पार्थ, रामेश्वर भदाना, धीरज सिंह मीणा, राजेन्द्र मीणा, रामकेश मीणा, सुनील मीणा, अनिल मीणा आदि मौजूद रहे|

यह भी पढ़े-विद्युत आपूर्ति में सुधार को लेकर भाजपा नेताओं ने केईडीएल दफ्तर में दिया धरना