दुबई में महाराणा अवार्ड से हुआ 49 प्रतिभाओं का सम्मान

मारवाड़ी युवा मंच और राजस्थान फांउडेशन ने विभिन्न क्षेत्रों में राजस्थानी प्रतिभाओं को उनकी उपलब्धियों और सेवा के लिए दुबई के इण्डिया क्लब में किया महाराणा अवार्ड से विशिष्ट हस्तियों को सम्मानित

दैनिक जलतेदीप, दुबई

दुबई के इण्डिया क्लब में आयोजित एक भव्य समारोह में मारवाड़ी युवा मंच और राजस्थान फाउंडेशन के द्वारा राजस्थान और दुबई की 49 प्रतिभाओं को सम्मान महाराणा अवार्ड व प्रशस्ती पत्र के साथ किया गया। इस अवार्ड की शुरूआत और इसके नाम से ही इसकी प्रतिष्ठा और गौरव की अनुभूति हो जाती है। राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त  धीरज श्रीवास्तव, फैडरेशन ऑफ़ राजस्थान एक्सपोर्टस के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा व अभिनत्री कल्पना अय्यर मुख्य अतिथि के रूप में इस अवार्ड समारोह में उपस्थित रहे। यह अवार्ड 4 श्रेणियों में दिया गया जिसमें महाराणा आईकन अवार्ड में 20 प्रतिभाओं, महाराणा उद्यमी अवार्ड में 15 प्रतिभाओं, महाराणा न्यूज अवार्ड में 1 प्रतिभा और महाराणा एचिवर्स अवार्ड में 13 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

भाषा और संस्कृति हमारी मजबूत विरासत की बुनियाद : श्रीवास्तव

राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने इस मौके कहा कि दुबई की इस धरती पर राजस्थान का समागम देख मुझे बहुत गर्व होता है। हमारे प्रवासी समुदाय ने यहां अपने राज्य को, अपने देश को और अपने अपने समाज का परचम लहराया है। यहां हमें अपने घर जैसा का अनुभव करवाया है । मैं भले ही इलाहबाद का हुं पर राजस्थान के इस अपनेपन और प्रेम ने मुझे यहीं का बना लिया है, मैंने  इसी को अपना घर मान लिया है। उन्होंने कहा कि महाराणा अवार्ड जो आप पहली बार दे रहे है राजस्थान फाउंडेशन ऐसे सभी प्रयासों में आपके साथ रहेगा जो भी राजस्थान के हित में करते है। जो भी सम्मानित होने वाली प्रतिभाएं है मैं मानता हूं कि हमारी आने वाली पीढी इनसे प्रेरणा लेगी। आने वाली पीढी जो बाहर ही पैदा होकर वहीं पल बड़ रही है उन्हें ऐसे राजस्थानी कार्यक्रम की विशेष जरूरत है। भाषा और संस्कृति ही बुनियाद है जो हमारी मजबूत विरासत को आगे ले जा सकती है। मुझे जो जिम्मेदारी मिली है मैं सिर्फ उससे निभा रहा हूँ।  हम और आपने साथ मिलकर दीवाली कार्यक्रम भी बहुत ही शानदार तरीके से आयोजित किया जिससे पूरे संसार से राजस्थानी जुड़े । यहीं राजस्थान फाउंडेशन का सपना है कि सभी राजस्थानी एक दुसरे से जुडे हुए महसुस करे, एक परिवार के रूप में साथ मिलकर कर एक दूसरे के काम आये, आगे बढे। 

आपकी कामयाबी से हम खुश है : अरोड़ा 

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रसिद्द ज्वैलर और फैडरेशन ऑफ़ राजस्थान एक्सपोर्टस के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने इस मौके कहा कि मैं सक्रिय राजनीति में काफी लम्बे समय से हुं और राजस्थान फाउंडेशन का पूर्व वाईस चैयरमेंन भी रहा । उन्होंने मारवाड़ी युवा मंच को महाराणा अवार्ड के आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि जिसके नाम से ही वीरता और देश भक्ति झलकती है उनके नाम से सम्मानित करना भी अपने आप में गौरव की बात है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि दैनिक जलतेदीप के माणक अलंकरण समारोह की तरह बहुत सारे सम्मान समारोह ऐसे है जिनका लोग इंतजार करते है वैसे ही महाराणा अवार्ड का  भी आने वाले समय में लोग इंतजार करे ऐसा मेरा मानना है। उन्होंने बताया कि पूर्व में हमने देखो जानो अपना राजस्थान के तहत प्रवासी राजस्थानियों को राजस्थान दिखाने का कार्यक्रम शुरू किया था। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चाहते है कि राजस्थानी अपनी धरती से जुडे अपनी संस्कृति से जुडे। आप जिस उंचाई पर पहुंचे है आपकी जो दुबई में इज्जत है उसे देख कर हमें बहुत खुशी होती है। मैं भी बहुत समाजिक सरोकार के कार्य करता हूं मेरे लायक कोई भी कार्य होगा तो मै जरूर उसे करूंगा।

राजस्थान और राजस्थानी मेरे लिये खास : अय्यर 

अभिनेत्री कल्पना अय्यर ने कहा कि मैने सभी तरह के लोग देखे है दुनिया देखी है मगर राजस्थान और राजस्थानी मेरे लिये खास है। यहां का खानपान, वैभव, पहनावा और लोग मुझ पसंद है और मेरे होलीडेज भी बेस्ट राजस्थान के ही है यहां के लोगों में जो प्यार है वो मेरे दिल को छु जाता है। आप लोग बहुत अच्छे लोग है। मैं सभी को इस अवार्ड के लिए बधाई देती हुं।

हर साल होगा महाराणा अवार्ड : पुरोहित

डाॅ. रोमित पुरोहित ने महाराणा अवार्ड की जानकारी देते हुए बताया कि महाराणा अवार्ड ऐसा अवार्ड है जो ज्यादा पैसा कमाने वालों को या आप समृद्ध हो इसके लिए नहीं बल्कि समाज को आपने क्या दिया है या सेवा की है उस को ध्यान में रख कर दिया गया है। हमने जिन्हें भी चुना है वो सभी इस पर खरे उतरते है। रविन्द्र अग्रवाल, जितेन्द्र मतलानी, सौरभ मरोडिया, विकास भार्गव और जिसने इसे महाराणा नाम दिया प्रवीण मेहता ने इस महाराणा अवार्ड की कल्पना को साकार किया है। उन्होंने कहा कि यह अवार्ड अब हर साल होगा। उन्होंने शिव पुरोहित जी व सचिन पुरोहित जी का आभार जताया जिन्होंने अगली बार दो महाराणा अवार्ड उनकी तरफ से किये जाने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि  यह पहला अवार्ड होगा जहां कोई अलग अलग संगठन नहीं हो कर सभी सिर्फ राजस्थानी है। 

माटी रौ  सन्देश की प्रकाशित प्रति दर्शायी 

कार्यक्रम में माणक पत्रिका के सहयोग से राजस्थान फाउंडेशन के न्यूजलैटर माटी रौ संदेश की प्रिंट प्रति मंच पर दर्शायी गई।  जिसके बारे में जानकारी देते हुए धीरज श्रीवास्तव ने दीपक मेहता, माणक और आरएफ टीम को इसे तैयार करने के लिए बधाई दी । तथा हर माह इसके डिजिटल ई लैटर प्रवासियों को भेजने तथा उनसे जुडे रहने की बात कहीं।

कार्यक्रम की शुरूआत यूएई और भारत के राष्ट्रगान के साथ हुई।  उसके पश्चात् राजस्थानी शास्त्रीय संगीत के साथ मनमाहेक नृत्य प्रस्तुति हुई।  बाल प्रतिभा प्रसिद्धि शाह ने अपने गुगंरूओं के साथ अपना नृत्य पेश किया।  समारोह के दौरान महाराणा अवार्ड का लोगो भी लांच किया गया।

इसके बाद यूएई का प्रसिद्ध तनुरा नृत्य जिसे राजस्थान के कालबेलिया नृत्य की तरह कहा जाता है कि प्रस्तुति हुई। इससे पहले पुरस्कार समारोह को राजस्थान फाउंडेशन के अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव, फैडरेशन ऑफ़ राजस्थान एक्सपोर्टस के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष रविन्द्र अग्रवाल, जितेन्द्र मतलानी, सौरभ मरोडिया, विकास भार्गव, प्रवीण मेहता और डाॅ. रोमित पुरोहित ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुरू किया।  मंच का बेहतरीन संचालन आलोक शर्मा ने किया ।

इसके बाद सभी प्रतिभाओ को सम्मानित करने का सिलसिला शुरू हुआ जिसमें कुल 49 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।  

यह है सम्मानित होने वाले लोग और उनका योगदान 

पदम मेहता – प्रधान संपादक, माणक पत्रिका और दैनिक जलतेदीप को महाराणा “अचीवर्स एंड फैसिलिटेटर्स” पुरस्कार मीडिया और न्यूज़ क्षेत्र में सबसे सामाजिक रूप से सक्रिय, इंटरैक्टिव मीडिया, समाचार समूह और एनआरआर को राजस्थान और उसके विकास से जोड़ने, उनके उल्लेखनीय कार्यो को प्रकाशित करने के साथ राजस्थानी और मारवाड़ी को समर्पित माटी रो संदेश पुस्तक के अग्रदूत बन दुनिया भर में राजस्थान समुदाय से जोड़ते के लिए दिया गया। दीपक मेहता और आशीष मेहता ने विशेष रूप से उपस्थित हो इस पुरस्कार को ग्रहण किया। 

डॉ. महावीर मेहता को संयुक्त अरब अमीरात और राजस्थान में राजस्थानी समुदाय के विकास और जरूरतों का समर्थन करते हुए, राजस्थान मूल के एक प्रसिद्ध त्वचा विशेषज्ञ के लिए महाराणा “अचीवर्स” पुरस्कार से सम्मानित किया गया।  उन्होंने मेवाड़ी पगड़ी के साथ पुरस्कार ग्रहण किया। 

जीआर मेहता को संयुक्त अरब अमीरात और राजस्थान में राजस्थानी समुदाय के लिए उनके योगदान के लिए महाराणा आईकॉन पुरस्कार प्रदान किया गया। 

वसीयमद बहलिम को एक प्रसिद्ध वास्तुकार और “दुबई फ्रेम” के डिजाइनर होने के लिए महाराणा “अचीवर्स” पुरस्कार से नवाजा गया।  वे ओबेरॉय बीच रिज़ॉर्ट अजमान, बीएपीएस हिंदू मंदिर, हब जीरो और सिटी वॉक में भी शामिल रहे है।  

मो. सादिक अहमद बहलिम को महाराणा आईकॉन पुरस्कार संयुक्त अरब अमीरात में निर्माण उद्योग में और पिछले 40 वर्षों में स्कूलों, अस्पतालों और विकास के साथ रामगढ़ और फतेहपुर क्षेत्रों में अपने समुदाय के लिए राजस्थान में विकास में योगदान देने के लिए दिया गया।  

नंदी मेहता को एक प्रसिद्ध वित्तीय सलाहकार और स्टार्ट अप और कानू समूह निवेश के लिए निवेश बैंकर होने के लिए महाराणा “अचीवर्स” पुरस्कार से सम्मानित किया गया । राजस्थानी समुदाय के विकास और समर्थन में भी एक महान योगदानकर्ता के रूप में उन्हें जाना जाने लगा है। 

रुमा देवी को फैशन उद्योग में क्षेत्र में राजस्थान के पारंपरिक फैशन को एक अंतरराष्ट्रीय ब्रांड और उद्योग के रूप में विकसित करने और नारी शक्ति पुरस्कार 2018 की विजेता के लिए महाराणा आइकॉन अवार्ड्स ,से सम्मानित किया गया।  

केसर कोठारी को महाराणा – आइकॉन अवार्ड एंटरप्रेन्योर उत्कृष्टता और राजस्थान के प्रति परोपकारी प्रतिबद्धता के लिए दिया गया। 

दिनेश कोठारी को राजस्थान के प्रति शिक्षा और परोपकारी प्रतिबद्धता के क्षेत्र में आईसीओएन पुरस्कार – महाराणा अवार्ड से नवाजा गया। 

सोनल पुरोहित को कला और संस्कृति में महाराणा इमर्जिंग एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड दिया गया।  वे विश्व स्तर पर कलाकारों और कारीगरों को एक छत के नीचे लाने के साथ, एक प्रसिद्ध कलाकार और पुस्तक कला और कारीगर के क्यूरेटर के साथ  जोधपुर में दान देने  और संयुक्त अरब अमीरात-राजस्थान में उभरते कला व्यक्तित्व के रूप में ग्लोबल मीडिया में शामिल होने के कारण सम्मानित किया गया। 

वंदना जैन को महिला सशक्तिकरण को प्रेरित करने और उनकी मानसिकता को प्रभावित करने में उनके योगदान के लिए ग्लोबल आइकन के रूप में “कुलनरी में उभरते उद्यमी” के लिए महाराणा पुरस्कार दिया गया।  

अमरा राम जांगिड़ को जॉइनरी के उद्योग में महाराणा आइकॉन पुरस्कार दिया जिसे उनके पुत्र प्रदीप जांगिड़ ने ग्रहण किया। उन्हें संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी और राजस्थान में राजस्थानियों के विकास और समर्थन में उनके योगदान के लिए दिया गया।

श्याम भाटिया जो संयुक्त अरब अमीरात में क्रिकेट के उत्थान के लिए ‘खेल और योगदान’ के क्षेत्र में महाराणा आईकॉन पुरस्कार दिया गया। 

अशोक ओधरानी को महाराणा अवार्ड  संयुक्त अरब अमीरात और राजस्थान में सामाजिक जरूरतों और आवश्यकताओं के प्रति प्रतिबद्धता के लिए  दिया गया। 

सचिन पुरोहित  को  भौतिक वस्तुओं के व्यापार में “वर्ष के उभरते उद्यमी” के लिए महाराणा पुरस्कार दिया गया। 

डॉ शिव कृष्ण पुरोहित को संयुक्त अरब अमीरात में राजस्थानी समुदाय के लिए 40 साल की निस्वार्थ और अथक सेवाओं के लिए तथा मजदूरों के लिए लगभग 118 चिकित्सा शिविर चलाने आदि के लिए  हेल्थकेयर में महाराणा आईकॉन अवार्ड दिया गया। 

अलोक शर्मा को राजस्थानी मूल के “शिक्षा और कौशल विकास में उभरते उद्यमी ” और संयुक्त अरब अमीरात और जयपुर में बच्चों के जीवन बदलने वाले परिणामों में उनका योगदान के लिए महाराणा पुरस्कार दिया गया।

प्रवीण मेहता को संयुक्त अरब अमीरात और राजस्थान, भारत में वर्ष के “अभिनव सामाजिक उद्यम परियोजना” के लिए महाराणा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।  

डॉ. मयंक वत्स को  महाराणा अवार्ड्स “अचीवर्स” दिया गया। उन्हें  राजस्थान और यूएई के लोगों के लिए उनकी  अथक सेवाओं के लिए फॉन्टलाइनर अवार्ड मिला है।  

गुल वासवानी को जयपुर में चोखी ढाणी के लिए आतिथ्य में महाराणा आइकन पुरस्कार और राजस्थानी समुदाय के सामाजिक आर्थिक विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए दिया गया।  

रोमित पुरोहित को  महाराणा अवार्ड्स “अचीवर्स” दिया गया।  उन्हें   राजस्थान और यूएई के लोगों के लिए अथक सेवाओं के लिए फॉन्टलाइनर अवार्ड मिला है।  

अविनाश जगेटिया को सन मैनेजमेंट कंसल्टेंट्स – यूएई और राजस्थान में राजस्थानी समुदाय की व्यावसायिक जरूरतों के लिए उनकी सेवाओं के लिए महाराणा “अचीवर्स” अवार्ड दिया गया  ।  

राधेश्याम जांगिड़ को महाराणा आइकॉन अवार्ड उनके द्वारा प्रदर्शनियों और DÉCOR के क्षेत्र में और संयुक्त अरब अमीरात और राजस्थान में राजस्थानी समुदाय के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए दिया गया। 

राजेश जैन को बंगलौर में समुदाय के लिए संबद्ध स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं के क्षेत्र में  पिछले 20 वर्षों में राजस्थान के लिए परोपकारी समर्थन के लिए  महाराणा आईकॉन पुरस्कार दिया गया। 

अमृत हुसैन को संयुक्त अरब अमीरात और राजस्थान में राजस्थानी समुदाय के लिए उनके योगदान के लिए महाराणा आईकॉन पुरस्कार से नवाजा गया। 

गजराज सिंह को राजस्थान में पिछले 30 वर्षों से पर्यटन विकास में योगदान और 1959 से राजस्थान टूर्स प्राइवेट लिमिटेड के शानदार विकास के लिए महाराणा आईकॉन अवार्ड दिया गया।

राजा हसन सागर को एक गायक, संगीतकार और लोक संगीत प्रमोटर के रूप में पिछले 15 वर्षों में राजस्थानी संगीत और संस्कृति में उनके एकल योगदान के लिए महाराणा आईकॉन पुरस्कार से नवाजा गया। 

राज बंसल को  यशराज फिल्म्स के साथ राजस्थान में फिल्म, उत्पादन और वितरण के उद्योग में महाराणा पुरस्कार  से सम्मानित किया गया।  

DHOAD ग्रुप के रहीस भारती को “सांस्कृतिक राजस्थानी प्रदर्शन समूह” के लिए महाराणा प्रतिष्ठित पुरस्कार, राजस्थानी संगीत और पारंपरिक धुनों को पश्चिम और ग्लोब में बढ़ावा देने के लिए नवाजा गया।  

दीपक सावर्थिया  को राजस्थानी व्यापार समुदाय में उनके योगदान के लिए, राजस्थान और संयुक्त अरब अमीरात समुदाय के लोगों के प्रति उनके परोपकारी अभियान द्वारा अथक समर्थन के लिए  महाराणा प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया गया।  

मरणोपरांत मनोज पुरोहित को पिछले 19 वर्षों से राजस्थानी समाज के लिए उनके योगदान और उसी ब्राह्मण समुदाय की राजस्थान तक पहुंच और इसके विकास के लिए महाराणा प्रतिष्ठित पुरस्कार समर्पित किया गया।  

अमित खेतान को मार्बल और आपूर्ति के उद्योग में “उभरते उद्यमी व्यवसायी” के लिए महाराणा पुरस्कार और संयुक्त अरब अमीरात में सामाजिक कार्यों और सामुदायिक विकास में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। 

पंकज सिंधु और पंकल अग्रवाल जो  WONDRx के संस्थापक है।  WONDRx समूह को महाराणा अवार्ड्स दिया गया।  वे आरएफ के साथ राजस्थान के लोगों को उनकी “कॉल डोरी” सेवाओं के लिए स्वास्थ्य सेवा में “वर्ष का शीर्ष स्टार्टअप” भी रहे है।  

डोरी फाउंडेशन राजस्थान इंटरनेशनल, जयपुर के डॉक्टर्स को राजस्थान के लोगों के लिए “वर्ष की स्वास्थ्य देखभाल पहल” के लिए महाराणा पुरस्कार दिया गया।  दुनिया भर में राजस्थान मूल के डॉक्टरों द्वारा विकसित और मुफ्त परामर्श के लिए “कॉल डोरी” मोबाइल ऐप के साथ राजस्थान का समर्थन करते हैं।

राजीव खन्ना को राजस्थान में खेल और क्रिकेट के विकास में उनके योगदान के लिए खेल श्रेणी में “वर्ष के उभरते उद्यमी” के लिए महाराणा पुरस्कार दिया गया।  वे राजस्थान रॉयल्स के उपाध्यक्ष हैं।

विनीत अग्रवाल को वैकल्पिक निवेश में “वर्ष के उभरते उद्यमी” के लिए महाराणा पुरस्कार दिया गया।  

धीरज राणासारी को वित्त और लेखा परीक्षा में “वर्ष के उभरते उद्यमी” के लिए महाराणा पुरस्कार मिला। 

मोइन अहमद को महाराणा “अचीवर्स” अवार्ड राजस्थान में औद्योगिक और विनिर्माण व्यवसाय और सामुदायिक समर्थन की श्रेणी में 30 वर्षों से कार्य करने पर दिया गया।

आलोक भार्गव को कृषि उद्योग में महाराणा पुरस्कार और राजस्थानी समुदाय और राजस्थान में सामाजिक आर्थिक समर्थन के प्रति उनके योगदान के लिए “उद्यमी वर्ष पुरस्कार” दिया गया।

संजय तोलानी को महाराणा अवार्ड्स “अचीवर्स” दिया गया।  उन्हें जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा लाभों के महत्व और विश्व स्तर पर राजस्थान के एक प्रसिद्ध ब्रांड के रूप में दुनिया भर के लोगों को प्रेरित करने के लिए दिया गया है।  

विकास भार्गव मीडिया और प्रकाशन और कार्यक्रमों के उद्योग में “उभरते उद्यमी पुरस्कार” के लिए महाराणा पुरस्कार दिया गया।  

विपिन एस जैन को सूचना प्रौद्योगिकी में अभिनव समाधान के लिए महाराणा पुरस्कार “अचीवर्स” दिया गया।  

सना बानो ब्रांड राजस्थान और इसके कलाकारों को वैश्विक स्तर तक पहुंचाने में उनके योगदान के लिए कला में महाराणा “अचीवर्स” पुरस्कार दिया गया।  

विजय शर्मा को राजस्थानी मूल के “राइजिंग एंटरप्रेन्योर इन एफ एंड बी” उद्योग के लिए महाराणा पुरस्कार दिया गया।  वे  व्यंजनों के माध्यम से राजस्थान ब्रांड का समर्थन करते हैं।

प्रदीप जांगिड़ को  महाराणा अवार्ड्स “राइजिंग एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर” के लिए दिया गया जो जॉइनरी उद्योग और संबद्ध में उनके विकास के लिए सामाजिक योगदान और प्रतिबद्धता के साथ था।  

रिया खेतान को  शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धि के लिए महाराणा पुरस्कार “अचीवर्स” दिया गया।  

रवींद्र अग्रवाल को हेल्थकेयर उद्योग, सक्रिय सामाजिक और सीएसआर व्यक्ति के लिए महाराणा “अचीवर्स” पुरस्कार दिया गया।  

सौरभ मरोदिया को एक प्रसिद्ध वित्तीय और निवेश विश्लेषक होने के लिए महाराणा “अचीवर्स” पुरस्कार मिला । वे संयुक्त अरब अमीरात में मारवाड़ी और राजस्थानियों के लिए विकास और सीएसआर गतिविधियों के लिए हमेशा तैयार रहते है। 

अशोक पुरी को आपूर्ति श्रृंखला और खरीद के क्षेत्र में महाराणा आइकन पुरस्कार जो संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय और राजस्थानी समुदाय के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए दिया गया। 


इसके बाद रोमा देवी और उनकी महिला साथियों द्वारा तैयार किये परिधानों का एक फैशन शो आयोजित किया गया जिसे उपस्थित जन समूह ने खूब सराहा।  राजस्थान फाउंडेशन ने उनके कार्यो की प्रशंसा की।   साथ ही बीइंग मारवाड़ी का परिकल्पना भी प्रस्तुत की गई।

इसके अलावा वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स की और से भी 6 पुरस्कार समारोह में दिए गए जिसमें डॉ रोमित पुरोहित को अनिवासी राजस्थानी ग्लोबल फेस ऑफ द ईयर अवार्ड का पुरस्कार,   राजस्थान फाउंडेशन के डॉक्टर (डोरी) को राजस्थानी हेल्थकेयर इनिशिएटिव ऑफ द ईयर अवार्ड,  श्री धीरज श्रीवास्तव – कमिश्नर राजस्थान फाउंडेशन को ग्लोबल राजस्थानी आईकॉन ऑफ द ईयर अवार्ड, अनिवासी राजस्थानी और मारवाड़ी समुदाय के बीच वर्ष का वैश्विक उद्यमी और सामाजिक समूह का पुरस्कार मारवाड़ी युवा मंच को दिया गया। 

वहीं कैबिनेट मंत्री शांति कुमार धारीवाल – राजस्थान विधान सभा के सदस्य तथा कैबिनेट मंत्री, उद्योग और विकास, राजस्थान राज्य परसादी लाल मीणा को डब्ल्यूबीआर का प्रमाण पत्र संस्था के वीपी जितेंद्र मतलानी द्वारा जारी किया गया।