
स्मार्टफोन की कीमत जितनी ज्यादा होगी, वो उतना ही लग्जरी और एडवांस फीचर्स से लैस होगा। इस कैटेगरी में आईफोन से लेकर सैमसंग या दूसरी कंपनियों के महंगे एंड्रॉयड स्मार्टफोन शामिल होते हैं। ऐसे स्मार्टफोन को हर कोई खरीदना चाहता है, लेकिन इनका प्राइस टैग आम आदमी का बजट बिगाडऩे वाला होता है। ऐसे ग्राहकों के लिए रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन बेस्ट ऑप्शन बन सकते हैं, क्योंकि इन फोन पर 80 फीसदी तक डिस्काउंट मिल जाता है।
सबसे पहले जानिए क्या होते हैं रिफर्बिश्ड फोन?
ई-कॉमर्स कंपनियां एक्सचेंज ऑफर के चलते ग्राहकों से स्मार्टफोन खरीद लेती हैं। इसके बाद इन स्मार्टफोन में यदि किसी तरह की प्रॉब्लम होती है तो उन्हें ठीक कर लिया जाता है। साथ ही, इनकी बॉडी को चेंज करके इन्हें पूरी तरह नए जैसा कर दिया जाता है।
ऐसे फोन को गैजेटवुड वारंटी कार्ड भी दिया जाता है। ये वारंटी 6 महीने या उससे ज्यादा के लिए होता है। इन्हें स्मार्टफोन को रिफर्बिश्ड कहा जाता है। फिर कंपनी इन्हें नए सिरे से डिस्काउंट कीमत के साथ बेच देती है। फ्लिपकार्ट ने रिफर्बिश्ड आइटम के लिए टूगुड नाम का प्लेटफॉर्म भी बना लिया है।

5 हजार से कम में आईफोन
रिफर्बिश्ड आईफोन की कीमत 5 हजार रुपए से भी कम में शुरू हो जाती है। हालांकि, इस कीमत में आपको आईफोन 4एस मिलेगा। वैसे नए आईफोन 4एस की ऑनलाइन प्राइस अभी करीब 11 हजार रुपए है। यदि आपका बजट 10 से 12 हजार रुपए है, तब आप आईफोन 6 खरीद सकते हैं। आईफोन 6 के 32जीबी मॉडल की कीमत 25 हजार रुपए के करीब है, लेकिन इसका रिफर्बिश्ड मॉडल 12 हजार में मिल जाएगा। ठीक इसी तरह आईफोन 7 (32जीबी) को 18 हजार रुपए में खरीद सकते हैं।

सैमसंग रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन
आप सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन पसंद करते हैं तब आपके लिए यहां इस कंपनी के रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन की लंबी लिस्ट है। आप 20 हजार रुपए खर्च करके 50 हजार रुपए तक की कीमत वाला स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। जैसे, 50 हजार कीमत वाला सैमसंग गैलेक्सी का रिफर्बिश्ड मॉडल 19 हजार में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें-Infinix SNOKOR iRocker ने बजट रेंज में लॉन्च किये Stix ईयरबड्स और Bass Drop ईयरफोन्स