यूडी टैक्स और लाईसेंस शुल्क बकाया होने पर 5 मैरिज गार्डनों को किया सीज

  • नगर निगम ग्रेटर जयपुर की कार्यवाही
  • राशि जमा करवाने पर सीज खोली

नगर निगम ग्रेटर जयपुर की राजस्व शाखा एवं सतर्कता शाखा द्वारा यूडी टैक्स और विवाह स्थल पंजीयन शुल्क जमा नहीं करवाने वाले मैरिज गार्डनों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को मानसरोवर जोन में 3 और विद्याधर नगर जोन में 2 मैरिज गार्डन सीज किये गये।

उपायुक्त राजस्व नवीन भारद्वाज ने बताया कि आयुक्त यज्ञ मित्र सिंहदेव के निर्देश पर कार्यवाही करते हुये गृहकर, नगरीय विकास कर और लाईसेंस फीस बकाया होने पर मानसरोवर स्थित गुड्डू पैराडाईज, संगम गार्डन और स्वर्ण मैरिज गार्डन को सीज किया गया।

इन पर क्रमश: 1 लाख 25 हजार, 3 लाख 73 हजार तथा 1 लाख 49 हजार रूपये का शुल्क बकाया था। इसी प्रकार विद्याधर नगर जोन में सीज किये गये कंचन गार्डन पर 2 लाख 84 हजार तथा प्रताप पैराडाईज पर 2 लाख 34 हजार रूपये का शुल्क बकाया था। कार्यवाही होने के बाद मैरिज गार्डन संचालकों द्वारा बकाया शुल्क जमा करवाने पर सीज खोली गई।

यह भी पढ़ें-सेवा और समर्पण भाव जगाने के साथ नई पीढ़ी को सुसंस्कारित बनायें : राज्यपाल