
भारतीय रोल बॉल फेडरेशन के तत्वाधान में दिनांक 25 से 26 सितंबर 2021 तक बड़ौदा (गुजरात) में प्रथम वेस्ट जोन रोल बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है अजमेर जिला रोलबॉल संघ सचिव किशोर कुमार मारोठिया ने बताया कि अजमेर शहर से 2 बालक व 3 छात्राओं का इस प्रतियोगिता के लिए चयन राजस्थान रोल बॉल टीम में किया गया है
यह सभी खिलाड़ी 24 सितंबर को जयपुर से टीम के साथ प्रतियोगिता स्थल बड़ौदा के लिए रवाना होंगे इन खिलाड़ियों के चयन पर संघ अध्यक्ष आशीष कनौजिया ने सभी खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी चयनित खिलाड़ी इस प्रकार है :- छात्राएं :- मुक्ति , वनालिका शर्मा व दिव्यांशी चौधरी( टीम गोलकीपर) तीनों ही ऑल सेंट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल से व कार्तिक सिनसिनवार गुरुकुल पब्लिक स्कूल से रिदम सढल डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल से.
यह भी पढ़ें-केन्द्रीय नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की रिपोर्ट