राजस्थान में औसत से 53 प्रतिशत ज्यादा बारिश

rain in Rajasthan
rain in Rajasthan

तीन दिन तक भारी बरसात का अलर्ट

जयपुर । राजस्थान के लिए इस मानसून में खुशखबर है कि एक जून से अब तक औसत से 53 प्रतिशत बारिश ज्यादा हो चुकी है। राज्य के आठ जिलों में औसत बारिश हुई है, जबकि 25 जिलों में औसत से अधिक बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग की मानें तो अगले एक सप्ताह तक जमकर बारिश होगी। कुछ स्थानों पर बारिश की झड़ी भी लग सकती है। मौसम विभाग ने तीन दिन तक अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Sikar Road in Jaipur

मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार एक जून से 23 जुलाई तक औसत बारिश का आंकड़ा 162 मिलीमीटर है, जबकि औसत बारिश की तुलना में 247.5 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो औसत से 53 फीसदी ज्यादा है। राज्य के आठ जिलों में औसत बारिश हुई है, जबकि 25 जिलों में औसत से अधिक बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में दौरान कोटा, जयपुर, टोंक, झालावाड़, बूंदी, अलवर, करौली, भरतपुर व चूरु जिलों में कहीं भारी बारिश तो कहीं अति भारी बारिश हुई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश कोटा के लाडपुरा में 130 मिलीमीटर, जबकि पश्चिमी राजस्थान में चूरू के बीदासर में 77 मिलीमीटर हुई है। राज्य के अधिकांश भागों में अगले चार-पांच दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहने और मानसून के सक्रिय रहने की प्रबल संभावना है।

heavy rain in jaipur

मौसम केन्द्र के अनुसार शनिवार को मानसून की ट्रफ लाईन राज्य के दक्षिणी भागों से गुजर रही है। इससे अजमेर, उदयपुर, कोटा व जोधपुर संभाग के जिलों में बारिश में बढ़ोतरी होगी और कहीं भारी तो कहीं अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी राजस्थान में औसत से 42 फीसदी, जबकि पश्चिमी राजस्थान में 70 फीसदी अधिक बरसात हो चुकी है। एक जून से 23 जुलाई तक पश्चिमी राजस्थान में औसत से 159 फीसदी अधिक बरसात हुई है। यहां एक जून से लेकर 23 जुलाई तक 92.6 मिलीमीटर औसत बारिश की तुलना में 239.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इसी प्रकार बीकानेर में एक जून से लेकर 23 जुलाई तक 107.6 मिलीमीटर औसत बारिश की तुलना में 267.2 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो औसत से 148 फीसदी अधिक है। चूरू और जैसलमेर में भी बरसात का आंकड़ा क्रमश: औसत से 122 फीसदी और 126 फीसदी अधिक रहा है।

यह भी पढ़ें – मुख्य सचिव ने किया जेडीए के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स का दौरा

पूरे प्रदेश में पाली ही एकमात्र ऐसा जिला रहा जहां पानी औसत से कम बरसा। यहां एक जून से लेकर 23 जुलाई तक 174.4 मिलीमीटर औसत बारिश की तुलना में 159.9 मिमी बारिश हुई है, जो औसत से 8 फीसदी कम है। पूर्वी राजस्थान में कोटा में सबसे अधिक बरसात एक जून से 23 जुलाई तक रिकॉर्ड की गई। यहां 267.8 मिलीमीटर औसत बारिश की तुलना में 533.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो औसत से 99 फीसदी अधिक है। इसी प्रकार सीकर में 75 फीसदी बरसात अधिक हुई। यहां एक जून से 23 जुलाई तक 175.9 मिलीमीटर औसत बरसात की तुलना में 307 मिलीमीटर बरसात हुई। झालावाड़ में भी इस बार मानसून अच्छे से बरसा। यहां 74 फीसदी बरसात अधिक हुई।