
सीतारमण करेंगी जीएसटी परिषद की बैठक की अध्यक्षता
नई दिल्ली। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार का गठन होने के बाद जीएसटी परिषद की पहली बैठक 22 जून को राजधानी नई दिल्ली में होगी।
जीएसटी काउंसिल ने गुरुवार को बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में परिषद की ये 53वीं बैठक होगी। जीएसटी परिषद देश में वस्तु एवं सेवा कर के संदर्भ के आधार पर किसी भी कानून या विनियमन को संशोधित करने, समाधान करने या प्राप्त करने के लिए एक शीर्ष सदस्य समिति है।
जीएसटी परिषद् की बैठक में होंगे राहत के फैसले
गौरतलब है कि निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को ही वित्त मंत्री का पदभार संभाला है। सीतारमण इस बार जुलाई में पूर्ण बजट पेश करेंगी। माना जा रहा है कि बजट से पहले जीएसटी परिषद् की बैठक में अहम फैसले हो सकते हैं। मानपा जा रहा है कि कुुछ वस्तुओं पर राहत प्रदान की जा सकती है।
वित्त मंत्री से आईएफएससीए के अध्यक्ष के. राजारमन ने मुलाकात की
अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) के अध्यक्ष के. राजारमन गुरुवार को केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री निर्मला सीतारमण से मिले। आईएफएससीए अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण कानून, 2019 (आईएफएससीए कानून) के तहत स्थापित एक वैधानिक प्राधिकरण है, जिसे अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केन्द्रों (आईएफएससी) में वित्तीय उत्पादों, वित्तीय सेवाओं और वित्तीय संस्थानों को विकसित और विनियमित करने का अधिकार है।
यह भी पढ़ें:नीट यूजी के 1563 कैंडिडेट्स की दोबारा परीक्षा का प्रस्ताव