आईपीएल: 36 दिन में खेले जाएंगे 60 मैच, इस तारिख से हो सकते हैं शुरू

The IPL can be held from 25 September to 30 October
The IPL can be held from 25 September to 30 October

कोरोनावायरस के कारण आईपीएल का मौजूदा सीजन पहले ही अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। इस बीच बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप के टलने पर इसके आयोजन की तैयारी कर रहा है। जानकारी के मुताबिक 25 सितंबर से 30 अक्टूबर के बीच आईपीएल हो सकता है। यानी 36 दिन में 60 मैच खेले जाएंगे। हर दिन दो मैच होंगे। इस सीजन में होम और अवे (विपक्षी टीम के घर में) जैसा फॉर्मेट नहीं होगा।

पांच वैन्यू पर पूरा टूर्नामेंट हो सकता है। टूर्नामेंट के मुकाबले भी कम किए जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया में अ टूबर-नवंबर में टी-20 वर्ल्ड कप होना है। आईसीसी अगले महीने वर्ल्ड कप के आयोजन पर निर्णय करेगा। इसे टाला जा सकता है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने स्टेडियम में 25 फीसदी फैंस के आने की अनुमति दे दी है। ऐसे में आयोजन की उ मीद बढ़ गई है। अगर वल्र्ड कप होता है तो आईपीएल का आयोजन मुश्किल होगा।

आईपीएल को लेकर ऐसी संभावना जताई जा रही है कि यह आयोजन 25 सितंबर से 30 अक्टूबर के बीच हो सकता है। आईपीएल के 36 दिन में 60 मैच खेले जाएंगे

आईपीएल के नहीं होने से बोर्ड को लगभग 4 हजार करोड़ का नुकसान होगा। इसके अलावा खिलाडिय़ों को भी करोड़ों रुपए की सैलरी नहीं मिलेगी। कोरोनावायरस के कारण देश के चुनिंदा स्टेडियम में मैच खेले जाएंगे। फैंस के आने पर अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। देश में अगर कोरोना की स्थिति नहीं सुधरती है तो इसे देश के बाहर आयोजित किया जाएगा। कोरोना फ्री देश को प्राथमिकता मिलेगी।

न्यूजीलैंड खुद को कोरोना फ्री देश घोषित कर चुका है। ऐसे में वहां भी आयोजन को लेकर चर्चा चल रही है। श्रीलंका और यूएई में भी आयोजन हो सकता है। आईपीएल में अधिकतर शनिवार और रविवार को ही 2-2 मुकाबले खेले जाते थे। इस बार कम दिनों में आयोजन के कारण हर दिन दो-दो मुकाबले होंगे। इस बार प्लेऑफ जैसा फॉर्मेट नहीं होगा। प्लेऑफ में वालिफायर-1, एलिमिनेटर और वालिफायर-2 होते हैं। इस बार लीग मुकाबले के बाद टॉप-4 टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

यह भी पढ़ें-आईपीएल 2020: 25 सितंबर से एक नवंबर के बीच हो सकता है टूर्नामेंट

बोर्ड की पूरी कोशिश है कि विदेशी खिलाडिय़ों को भी लीग में उतारा जाए। हर साल अगस्त से बीसीसीआई घरेलू टूर्नामेंट का आयोजन करता था। लेकिन इस बार नवंबर से इसकी शुरुआत की जाएगी। योंकि इसके पहले आईपीएल चलता रहेगा। यह भी बोर्ड का घरेलू टूर्नामेंट ही है। सबसे पहले दलीप ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद रणजी ट्रॉफी के मुकाबले होंगे। फिर विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट और अंत में सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 के मुकाबले खेले जाएंगे।