राजस्थान में कोरोना का विस्फोट, पिछले 24 घंटे में 6200 नए पॉजिटिव केस सामने आए

39

मध्य प्रदेश, पंजाब, दिल्ली की तरह अब राजस्थान में भी कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। राज्य में हर रोज कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ केस मिल रहे हैं। बुधवार को भी 24 घंटे के अंदर राज्य में 6,200 पॉजिटिव मिले हैं, जबकि 29 लोगों की जान चली गई।

कोरोना के मामले में राजस्थान अब पिछले दो दिनों से मध्य प्रदेश को भी पीछे छोड़ रहा है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। ये परीक्षाएं 6 मई से शुरू होनी थी।

कोरोना में सबसे ज्यादा भयानक स्थिति जयपुर में बन रही है। यहां बुधवार को 1,325 नए केस मिले हैं। इसके अलावा उदयपुर में 918, जोधपुर 820 और कोटा 646 में भी कोरोना का विस्फोट हुआ है। राजस्थान में बुधवार को 29 लोगों की मौत हुई है, जो इस दूसरी लहर में सबसे ज्यादा है। राजस्थान में अब कुल मौत की अधिकारिक संख्या 3,008 को पार कर गई। जिलेवार देखें तो अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौडग़ढ़, डूंगरपुर, राजसमंद और सवाई माधोपुर ऐसे जिले हैं, जहां 100 से ज्यादा संक्रमित मिले हैं।

यह भी पढ़ें-कल से प्रदेश में शाम 6 बजे से नाइट कर्फ्यू, 5 बजे बंद होंगे बाजार, सरकार की नई गाइडलाइन जारी